Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: Bara Chakia News

PFI का पूर्वी चंपारण के चकिया से कनेक्शन सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। NIA के रडार पर आने के बाद से ही चकिया का रेयार फरार है। इस बीच ट्रेनिंग कैंप का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

बिहार की राजधानी पटना में हुई गिरफ्तारी के बाद पीएफआई का पूर्वी चंपारण के चकिया से कनेक्शन सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। फुलवारीशरीफ से गिरफ्तार अतहर व जलालुद्दीन के साथ कुंअवा निवासी रेयाज मारूफ का नाम एफआईआर में आने के बाद कुंअवा गांव में सन्नाटा पसरा है। कोई कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है। वहीं एएनआई के रडार पर आने के बाद से ही रेयाज फरार है। रेयाज के परिवार को उसकी कोई जानकारी नहीं है। इसी बीच एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जो चकिया गांधी मैदान का है। वीडियो में चकिया का ही रहने वाला उस्मान सुल्तान कैंप में ट्रेनिंग देता हुआ नजर आ रहा है।

हालांकि ‘हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। नगर सहित कई जगहों पर संगठन से जुड़े बैनर पोस्टर लगाए जाने की भी बात सामने आई है। खुफिया विभाग के सूत्रों की माने तो रेयाज को संगठन के कई महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। रेयाज की इसके पूर्व में भी देश विरोधी कार्यों में संलिप्तता रहने की जानकारी सामने आई है।

NIA के रडार पर आते ही फरार हुआ चकिया का रेयाज, मोतिहारी के गांधी मैदान में लगता था PFI ट्रेनिंग कैंप, वीडियो वायरल

रेयाज मरहूम इस्लामुद्दीन अंसारी का पुत्र बताया जाता है। रेयाज तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर है। इसका बड़ा भाई विदेश रहता है, जबकि छोटा भाई कुंअवा स्थित मदरसे में शिक्षक है। आसपास के लोगों ने बताया कि रेयाज पहले मुजफ्फरपुर से बेकरी बिस्कुट लाकर चकिया में बेचने का काम करता था। रेयाज का नाम सामने आने के बाद कुंअवा गांव में हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोग कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं।

मालूम हो कि पटना के फुलवारी शरीफ से दो व्यक्ति अतहर परवेज और जलालुद्दीन को पहले गिरफ्तार किया गया था। ये दोनों पीएफआई और एसडीपीआई के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं जो साल 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के प्लान पर काम कर रहे थे। इस मामले में एफआईआर में 26 लोगों को नामजद बनाया गया है। एफआईआर के अनुसार, तामिलनाडु और केरल से 12 लोग आए थे जो लोगों को शारीरिक प्रशिक्षण के साथ ही तलवारबाजी की भी ट्रेनिंग दे रहे थे।

https://twitter.com/HindustanUPBH/status/1548344629602693121?t=-wsnm7Yuy_vBWlJqMuJCFQ&s=19
Source: Hindustan 

हॉन्गकॉन्ग ने कोरोना की वजह से चुनाव टाला।

हॉन्गकॉन्ग ने कोरोना महामारी की वजह से एक साल के लिए चुनाव टाला। वही बिहार में सत्ता में आने या बने रहने के लिए हमारे रहनुमाई नेता तथा सुशाशन व्यवस्था चुनाव के लिए अग्रसर हैं न स्वास्थ्य की चिंता हैं न लोगो का ध्यान। बाढ़ से कितनी आबादी त्रस्त है फिर भी इनको चुनाव का महापर्व मनाना हैं और कोई नही हैं काम बस चुनाव चुनाव करना हैं यही हैं एक काम।

आप अपनी राय दे चुनाव के लिए।

चकिया में फेल हो रहा लॉकडाउन

 चकिया शहर में लॉक डाउन पूरी तरह फेल हैं। नतीजतन दिनभर सड़कों पर आमदिनों की तरह लोगों की भीड़ जुटी रह रही है । सुबह से ही शहर के कई कपड़ों की दुकान, जूता चपल की दुकान, ज्वेलरी की दुकान, श्रृंगार की दुकान समेत वैसी सारी दुकानें खुली रही, जिसे लॉक डाउन के दौरान पूरी तरह बंद कर दिया गया हैं। वही किराना, हार्डवेयर समेत वह सारी दुकानें, जिन्हें एक बजे दिन तक खोलने का आदेश है, आज दिनभर खुली रही। कोई भी इसे देखने सुनने वाला नही हैं।

शहर की सड़कों पर बाइक पर दो से तीन लोग बिना मास्क का घूमते दिखे। पैदल हो,साइकिल से हो, बाइक से हो या फिर चार चक्के से, सभी लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते दिखे। ऐसा नही है कि पुलिस की गाड़ी नही निकलती। दिनभर पुलिस की दो गश्ती गाड़ी सड़कों पर दौड़ते रही, लेकिन लॉक डाउन से किसी को कोई मतलब नही। यहां अघोषित रूप से थाना पुलिस ने लॉक डाउन की छूट दे रखी हैं। शहर की कई दुकानें देर शाम तक तबतक खुली रह रही है, जबतक बाजार में लोग दिखें। जब अनुमंडल मुख्यालय की यह स्थिति है तो ग्रामीण क्षेत्र में लॉक डाउन की क्या स्थिति है, इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है।

source: Jagran

चकिया सीओ निकले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

चकिया अंचलाधिकारी का बुधवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आया हैं। वे बुखार व सर्दी खांसी से पीड़ित होने के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में कोविड 19 की एंटीजन किट से जांच कराए थे। इसकी जानकारी अंचलाधिकारी ने दी। पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में ही आइसोलेट कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को रेफरल अस्पताल में एंटीजन किट से 28 लोगों की जांच की गई, जिसमें अंचलाधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। सीओ का पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों, कर्मचारियों,जनप्रतिनिधियों व आमजनों में हड़कंप मचा हुआ हैं।

स्थानीय विधायक श्यामबाबू यादव भी बाढ़ राहत कार्य को लेकर लगातार उनके संपर्क में रहे हैं। उन्होंने विधायक व बीडीओ अब्दुल कयूम के साथ बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत का वितरण किया है। वितरण से लौटने के बाद उनको पता चला कि रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। सीओ के पॉजिटिव होने की सूचना के बाद स्थानीय विधायक, बीडीओ, सीओ के संपर्क में आए कर्मचारियों व सीओ के परिवार के सदस्यों की जांच कराई जाएगी।

source: Jagran

परीक्षा दे लौट रही छात्रा की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत

चकिया में इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा की मंगलवार को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। मृत छात्रा सुधा कुमारी (18), पिता जगनंद ठाकुर केसरिया थाने के सागर चुरामन गांव की थी। सुधा अपने भाई दिनेश कुमार के साथ बाइक से म्यूजिक की परीक्षा देने गई थी। परीक्षा देकर लौटने के दौरान लौकाहां गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से छात्रा को गंभीर हालत में चकिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छात्रा के भाई दिनेश ने बताया कि उनकी बहन मधुडीह गांव में फूफा जगनारायण ठाकुर के यहां रहकर परीक्षा दे रही थी। वह उसे मध्य विद्यालय बालक परीक्षा केंद्र से म्यूजिक की परीक्षा दिलवाकर फूफा के घर मधुडीह जा रहे थे। इसी दौरान लौकाहां गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने चपेट में ले लिया। बहन सड़क पर गिर गई। सड़क पर गिरी बहन को चालक कुचलते हुए फरार हो गया। तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया। दूसरी ओर, छात्रा की मौत की खबर सुनकर रेफरल अस्पताल में परिजनों की भीड़ जुट गई। घटना के बाद छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन की।


Source: livehindustan.com

चकिया: साहेबगंज रोड स्थित नर्सिंग होम में बच्चे की मौत

चकिया-साहेबगंज रोड स्थित नर्सिंग होम में बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, मासूम की मौत से गुस्साए लोगों ने नर्सिंग होम पर की पत्थरबाजी
source

मधुमक्खी व मत्स्य पालन से किसानों की बढ़ेगी आय

केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने रविवार को चकिया के बैशाहा में किसानों को खेती से अधिकाधिक लाभ मिलने के उपायों पर चर्चा की तथा इसके उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि आज करीब पन्द्रह हजार किसान अलग-अलग तरीके का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पांच सौ महिलाएं मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लेकर अपना और परिवार का जीविकोपार्जन कर रही हैं। उन्होंने किसानों से धान व गेहूं के साथ इन अच्छी आमदनी वाले फसल के उत्पादन की भी बात कही। उन्होंने कहा कि बांस लगा कर भी किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा मधुमक्खी तथा मत्स्य पालन में भी अपार संभावनाएं हैं।

जिले भर में 150 लोग मधुमक्खी तथा 400 लोग मत्स्य पालन कर अपनी आजीविका बखूबी चला रहे हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार की जानकारी पिपरा कोठी स्थित केन्द्र से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध केन्द्र खोलने पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि किसानों के हितों के लिए सरकार दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना पर कार्यरत हैं। इसके तहत हर खेत को बिजली के खंभे से जोड़ने का प्रावधान है। दिसंबर 2019 तक सभी खेतों को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।इस बिजली के लिए किसानों को न्यूनतम 85 पैसे प्रति यूनिट ही देने होंगे।

इस दौरान उन्होंने राजकिशोर ठाकुर के घर से बूढ़ी गंडक बांध तक सड़क निर्माण की बात भी कही। इसके साथ ही प्रखंड के बलोचक कोन्हिया टोला से अहिरौलिया होते हुए नगर जाने वाले मार्ग पर 1200 मीटर पीसीसी सड़क के निर्माण का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक श्यामबाबू यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कृषि मंत्री ने वैशाहा गांव मे जल्द ही दुग्ध सेन्टर खोलने की बात कही। पीड़ित परिवार से मिले कृषि मंत्री: इस दौरान केन्द्रीय मंत्री बैशाहा गांव में घटित दर्दनाक घटना से आहत परिवार से मिले और सात्वना दी। उन्होंने परिवार को जिविकोपार्जन हेतू पांच बकरीयां भी उपलब्ध कराई। ाृतका धनवंती की सास मधु देवी को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने उपस्थित क्षेत्रीय विधायक से हर संभव सहायता देने की बात भी कही। बीते शुक्रवार बैशाहा गांव में एक महिला और उसके तीन अबोध बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। मौके पर रोहित सिंह, नीरज सिंह, मनोज सहनी, राजा सहनी, काशी सहनी सहित अन्य मौजूद रहे।

Source: livehindustan