Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: Bihar

पटना PFI आतंकी मॉड्यूल: एनआईए की पूर्वी चंपारण में छापेमारी

बिहार के पटना में पीएफआई के आतंकी ट्रेनिंग कैंप के भंडाफोड़ के बाद ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआई की टीम ने मोतिहारी में छापेमारी की। टीम ने पूर्वी चंपारण जिले के ढाका और पलनवा इलाके में अलग-अलग जगहों पर मंगवार को छापा मारा।

इस दौरान ढाका के एक मदरसा से शिक्षक को उठाया। स्थानीय पुलिस थाने में पूछताछ के बाद पुलिस मौलाना मुफ्ती असगर अली को पकड़ कर अपने साथ ले गई।

पटना PFI आतंकी मॉड्यूल: एनआईए की पूर्वी चंपारण में छापेमारी, मदरसा से मौलाना को उठाया
पटना में आतंकी ट्रेनिंग कैंप के खुलासे के बाद एनआईए की टीम ने पूर्वी चंपारण जिले में कई जगहों पर छापेमारी की।
इस दौरान ढाका में मदरसा से मौलाना असगर अली को पकड़ा गया है।

जानकारी के मुताबिक एनआईए टीम ने ढाका के केदार नगर स्थित जामिया मारिया निस्वा मदरसा में छापेमारी की। इस दौरान मदरसे के दो अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। एनआईए की टीम मदरसा शिक्षक मौलाना मुफ्ती असगर अली को अपने साथ लेकर गई। उस पर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का संदेह है। 

हालांकि जामा मस्जिद ढाका के मौलाना नजरुल मुबीन ने असगर अली के ढाका मदरसा में ठहरने की बात से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि असगर अली दो साल पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला स्थित एक मदरसे में पढ़ता था।

Source: Hindustan

PFI का पूर्वी चंपारण के चकिया से कनेक्शन सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। NIA के रडार पर आने के बाद से ही चकिया का रेयार फरार है। इस बीच ट्रेनिंग कैंप का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

बिहार की राजधानी पटना में हुई गिरफ्तारी के बाद पीएफआई का पूर्वी चंपारण के चकिया से कनेक्शन सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। फुलवारीशरीफ से गिरफ्तार अतहर व जलालुद्दीन के साथ कुंअवा निवासी रेयाज मारूफ का नाम एफआईआर में आने के बाद कुंअवा गांव में सन्नाटा पसरा है। कोई कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है। वहीं एएनआई के रडार पर आने के बाद से ही रेयाज फरार है। रेयाज के परिवार को उसकी कोई जानकारी नहीं है। इसी बीच एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जो चकिया गांधी मैदान का है। वीडियो में चकिया का ही रहने वाला उस्मान सुल्तान कैंप में ट्रेनिंग देता हुआ नजर आ रहा है।

हालांकि ‘हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। नगर सहित कई जगहों पर संगठन से जुड़े बैनर पोस्टर लगाए जाने की भी बात सामने आई है। खुफिया विभाग के सूत्रों की माने तो रेयाज को संगठन के कई महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। रेयाज की इसके पूर्व में भी देश विरोधी कार्यों में संलिप्तता रहने की जानकारी सामने आई है।

chakiya resident riyaz maruf on run after nia searching motihari suspected pfi traning video viral o 1657990357 - Chakia
NIA के रडार पर आते ही फरार हुआ चकिया का रेयाज, मोतिहारी के गांधी मैदान में लगता था PFI ट्रेनिंग कैंप, वीडियो वायरल

रेयाज मरहूम इस्लामुद्दीन अंसारी का पुत्र बताया जाता है। रेयाज तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर है। इसका बड़ा भाई विदेश रहता है, जबकि छोटा भाई कुंअवा स्थित मदरसे में शिक्षक है। आसपास के लोगों ने बताया कि रेयाज पहले मुजफ्फरपुर से बेकरी बिस्कुट लाकर चकिया में बेचने का काम करता था। रेयाज का नाम सामने आने के बाद कुंअवा गांव में हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोग कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं।

मालूम हो कि पटना के फुलवारी शरीफ से दो व्यक्ति अतहर परवेज और जलालुद्दीन को पहले गिरफ्तार किया गया था। ये दोनों पीएफआई और एसडीपीआई के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं जो साल 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के प्लान पर काम कर रहे थे। इस मामले में एफआईआर में 26 लोगों को नामजद बनाया गया है। एफआईआर के अनुसार, तामिलनाडु और केरल से 12 लोग आए थे जो लोगों को शारीरिक प्रशिक्षण के साथ ही तलवारबाजी की भी ट्रेनिंग दे रहे थे।

https://twitter.com/HindustanUPBH/status/1548344629602693121?t=-wsnm7Yuy_vBWlJqMuJCFQ&s=19
Source: Hindustan 

बिहार में 8 जून तक लॉकडाउनः जानिए पूरा डिटेल

बिहार में लॉकडाउन को लेकर आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक थी। बैठक में लॉकडाउन को एक हफ्ते तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि राज्य सरकार ने कई तरह की छूट देने का निर्णय लिया है। लॉकडाउन को 8 जून तक के लिए बढ़ाया गया है।

जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके अनुसार बैठक में दुकानों को खोलने की समय में बढ़ोतरी की गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

जानकारी के अनुसार अब सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक दूकानों को खोलने की अनुमति होगी। लेकिन दूकानें अल्टरनेट खुलेंगी। वहीं निजी दफ्तर बंद रहेंगे। खान-पान,कृषि से जुड़ी दुकानों के अलावे अन्य कई व्यवसायिक प्रतिष्ठाों को खोलने का निर्णय लिया गया है।

Source: news4nation

शुशांत का केस सीबीआई ने दर्ज किया

सुशांत सिंह मामला: सीबीआई ने दर्ज किया FIR, स्पेशल टीम करेगी मामले की जांच

पटना: सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई एक्शन में आ गयी है। सीबीआई हेडक्वार्टर से मिल रही जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने इस मामले में नये सिरे से एफआईआर दर्ज कर लिया है। सीबीआई ने सुशांत मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम भी तैयार कर लिया है। यही टीम इस मामले की जांच करेगी।

CBI ने दर्ज किया FIR

20200731 204710 - Chakia

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार के डीओपीटी यानि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग का पत्र कल शाम ही सीबीआई मुख्यालय पहुंच गया था। सूत्रों ने बताया कि आज निदेशक स्तर पर इस मामले की समीक्षा हुई। फिर ये तय किया है कि इस मामले की जांच के लिए तत्काल काम शुरू कर दिया जाये।इसके लिए आज ही मामले की सीबीआई में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। दरअसल राज्य सरकार द्वारा भेजे गये किसी भी मामले की जांच के लिए सीबीआई उस मामले का नये सिरे से एफआईआर दर्ज करती है और फिर जांच-पड़ताल शुरू करती है। लिहाजा सीबीआई ने सुशांत मामले में नये सिरे से एफआईआर दर्ज कर लिया है।

विशेष टीम बनी, कल बिहार आयेगी सीबीआई टीम

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए विशेष टीम बनायी गयी है। सीबीआई इस टीम में हत्या जैसे मामलों के एक्सपर्ट माने जाने वाले अधिकारियों को रखा गया है। गुजरात कैडर के अधिकारी मनोज शशिधर को सीबीआई ने सुशांत मामले की जांच के लिए बनी स्पेशल टीम का प्रमुख बनाया है। इस टीम में कई और अधिकारियों को शामिल किया गया है।

सबसे पहले बिहार आयेगी सीबीआई की टीम

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक एफआईआर दर्ज होने के बाद उनकी टीम सबसे पहले बिहार आयेगी। सीबीआई सबसे पहले बिहार पुलिस से वो सारे तथ्य लेगी जो उन्होंने अब तक एकत्र किये हैं। इसके बाद सीबीआई टीम मुंबई रवाना होगी और वहां जांच पड़ताल शुरू होगी।सीबीआई सूत्र बता रहे हैं कि कल उसकी टीम बिहार पहुंच सकती है।

हालांकि ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है और सुप्रीम कोर्ट को अगले सप्ताह इस पर सुनवाई करना है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बता दिया है कि सीबीआई से मामले की जांच कराने की बिहार सरकार की मांग स्वीकार कर ली गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच पर कोई रोक नहीं लगायी है। लिहाजा सीबीआई अपना काम कर रही है।

जिलाधिकारी ने खुद संभाला लॉकडाउन की कमान

पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी 6 अगस्त 2020

FB IMG 1596715533328 - Chakia

जिला पदाधिकारी मोतिहारी श्री शीर्षत कपिल अशोक पुलिस अधीक्षक एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों ने लॉकडाउन के अनुपालन कराने हेतु आज कचहरी चौक , मीना बाजार , होशीला चौक ,मखिया जिरात, छतौनी चौक नगर का भ्रमण किया और लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूकता के तहत मास्क लगाने ,सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने हेतु लोगों से अपील की।

FB IMG 1596715519492 - Chakia

संक्रमण से बचाव हेतु घर में रहने की सलाह दी।जो लोग आवश्यक कार्य से बाहर निकले थे उन्हें आवश्यक कार्य कर तुरंत घर लौटने को कहा । जो लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकले थे जिलाधिकारी ने डीटीओ एमवीआई को निर्देश दिया अगले 10 दिनों तक लगातार चेकिंग अभियान चलाएं बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहनों का चार पहिया वाहन का एवं बिना मास्क लगाए लोगों से जुर्माने की राशि वसूल करें ।

FB IMG 1596715528158 - Chakia


एसडीओ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दंडाधिकारी को उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारीयों को दिया।

FB IMG 1596715538690 - Chakia

जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों का भी जायजा लिया और प्रतिदिन आशा वर्कर को उनके घर जाकर के उनका मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया ।जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन सख्ती से पालन कराने को कहा है। उन्होंने कहा जो पॉजिटिव है और होम आइसोलेशन में.रह रहे हैं। उसके घर पर पोस्टर चस्पा कर दें ।जिससे पता चल सके और आशा वर्कर उसका निगरानी कर सके।

FB IMG 1596715541285 - Chakia

उन्होंने डब्ल्यूएचओ के अधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। कंटेनमेंट जोन गायत्री नगर बेल बनमा के निरीक्षण के पश्चात नर्सिंग होम का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश संचालक को और डॉक्टर को दिया।

FB IMG 1596715530632 - Chakia
FB IMG 1596715535858 - Chakia

जिलाधिकारी ने शहर में स्थित पुस्तकालय भवन का भी निरीक्षण किया। लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने में जिलाधिकारी के साथ सहायक समाहर्ता ,पुलिस अधीक्षक श्री नवीन चंद्र झा जिला परिवहन पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं एसडीपीओ सदर एवं जिला के अन्य पदाधिकारी साथ में थे।

FB IMG 1596715543784 - Chakia
सौजन्य: जिलाधिकारी मोतिहारी फेसबुक पेज

जनता ने विधायक को बंधक बना मांगा हिसाब।

मामला सीवान जिले के महाराजगंज का है जहाँ की जनता अब सुशासन के लिए आवाज तेज कर दी हैं सत्ताधारी दल जेडीयू के विधायक को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. बीच सड़क पर सरेआम विधायक को ग्रामीणों का गुस्से का सामना करना पड़ा है.  बाढ़ संकट में मदद नहीं करने को लेकर स्थानीय लोगों में  नाराजगी है.

Screenshot 2020 08 04 14 12 42 71 - Chakia

महाराजगंज सीट से जेडीयू के विधायक हेमनारायण साह को बाढ़ पीड़ितों ने उस वक्त बंधक बना लिया, जब वह अपने बॉडीगार्ड के साथ गाड़ी से कहीं जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक जिन लोगों ने विधायक का रास्ता रोका है, वे बाढ़ पीड़ित हैं. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से बाढ़ के कारण स्थिति भयावह है. लोगों को खाने-पीने की काफी दिक्कत हो रही है. ऐसे मुसीबत के समय में कोई भी स्थानीय जनप्रतिनिधि उनकी मदद नहीं  कर रहे हैं।

नाइट्रोजन गैस के रिसाव से पटना में अफरा तफरी

पटना के मीठापुर के निकट बर्फ फैक्ट्री में विस्फोट
नाइट्रोजन गैस हुआ लीक
मौके पर भारी अफरातफरी
लोगो को सांस लेने में हो रही दिक्कत
इलाके के लोगो ने एरिया खाली किया।

बिहार पुलिस एसोसिएशन हुआ नाराज

फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा दर्ज एफआईआर की तफ्तीश करने मुंबई पहुंची बिहार पुलिस की टीम के साथ शुक्रवार की शाम जो कुछ हुआ उस पर बवाल मचा हुआ है। इस मामले में बिहार पुलिस एसोसिएशन ने कड़ी नाराजगी जताई है।

बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा है कि मुंबई पुलिस की एक कार्रवाई संघीय ढांचे के अनुकूल नहीं है। मृत्युंजय सिंह ने कहा है कि अपराध अनुसंधान के मामलों में एक राज्य की पुलिस दूसरे राज्य में जाते रहती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि दूसरे राज्य की पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया जाए या फिर सहयोग न किया जाए। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव की मांग

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव की मांगमुख्यमंत्री बिहार और केंद्रीय गृह मंत्री से की मांगसुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले की जांच सीबीआई से होसुशांत सिंह राजपूत के मौत में कई पहलू सामने आ रहे हैं।

उत्तर और दक्षिण बिहार की लाइफ लाइन गांधी सेतु का हुआ उद्घाटन

उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली गांधी सेतु के पश्चिमी हिस्से का उद्धाटन, पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली से केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया।