Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: Biharpolice association

शुशांत का केस सीबीआई ने दर्ज किया

सुशांत सिंह मामला: सीबीआई ने दर्ज किया FIR, स्पेशल टीम करेगी मामले की जांच

पटना: सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई एक्शन में आ गयी है। सीबीआई हेडक्वार्टर से मिल रही जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने इस मामले में नये सिरे से एफआईआर दर्ज कर लिया है। सीबीआई ने सुशांत मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम भी तैयार कर लिया है। यही टीम इस मामले की जांच करेगी।

CBI ने दर्ज किया FIR

20200731 204710 - Chakia

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार के डीओपीटी यानि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग का पत्र कल शाम ही सीबीआई मुख्यालय पहुंच गया था। सूत्रों ने बताया कि आज निदेशक स्तर पर इस मामले की समीक्षा हुई। फिर ये तय किया है कि इस मामले की जांच के लिए तत्काल काम शुरू कर दिया जाये।इसके लिए आज ही मामले की सीबीआई में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। दरअसल राज्य सरकार द्वारा भेजे गये किसी भी मामले की जांच के लिए सीबीआई उस मामले का नये सिरे से एफआईआर दर्ज करती है और फिर जांच-पड़ताल शुरू करती है। लिहाजा सीबीआई ने सुशांत मामले में नये सिरे से एफआईआर दर्ज कर लिया है।

विशेष टीम बनी, कल बिहार आयेगी सीबीआई टीम

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए विशेष टीम बनायी गयी है। सीबीआई इस टीम में हत्या जैसे मामलों के एक्सपर्ट माने जाने वाले अधिकारियों को रखा गया है। गुजरात कैडर के अधिकारी मनोज शशिधर को सीबीआई ने सुशांत मामले की जांच के लिए बनी स्पेशल टीम का प्रमुख बनाया है। इस टीम में कई और अधिकारियों को शामिल किया गया है।

सबसे पहले बिहार आयेगी सीबीआई की टीम

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक एफआईआर दर्ज होने के बाद उनकी टीम सबसे पहले बिहार आयेगी। सीबीआई सबसे पहले बिहार पुलिस से वो सारे तथ्य लेगी जो उन्होंने अब तक एकत्र किये हैं। इसके बाद सीबीआई टीम मुंबई रवाना होगी और वहां जांच पड़ताल शुरू होगी।सीबीआई सूत्र बता रहे हैं कि कल उसकी टीम बिहार पहुंच सकती है।

हालांकि ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है और सुप्रीम कोर्ट को अगले सप्ताह इस पर सुनवाई करना है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बता दिया है कि सीबीआई से मामले की जांच कराने की बिहार सरकार की मांग स्वीकार कर ली गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच पर कोई रोक नहीं लगायी है। लिहाजा सीबीआई अपना काम कर रही है।

बीएमसी के भी बदले तेवर

बिहार से शुशांत सिंह राजपूत के केस की तफ्तीश करने गए टीम को लीड करने के लिए सिटी एसपी आईपीएस विनय तिवारी को बीएमसी अधिकारियों ने रात्रि 11 बजे क्वारन्टीन में 14 दिन तक रहने को कहा हैं जब कि उन्हें ये पता हैं कि ये तफ्तीश को लीड करने को आये है। पहले से निवेदित आईपीएस मेस में भी रहने नही दिया गया हैं अब वह गोरेगांव स्थित मेस में रह रहे हैं।

FB IMG 1596394990786 - Chakia

बिहार पुलिस एसोसिएशन हुआ नाराज

फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा दर्ज एफआईआर की तफ्तीश करने मुंबई पहुंची बिहार पुलिस की टीम के साथ शुक्रवार की शाम जो कुछ हुआ उस पर बवाल मचा हुआ है। इस मामले में बिहार पुलिस एसोसिएशन ने कड़ी नाराजगी जताई है।

बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा है कि मुंबई पुलिस की एक कार्रवाई संघीय ढांचे के अनुकूल नहीं है। मृत्युंजय सिंह ने कहा है कि अपराध अनुसंधान के मामलों में एक राज्य की पुलिस दूसरे राज्य में जाते रहती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि दूसरे राज्य की पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया जाए या फिर सहयोग न किया जाए।