Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: bribe

Chakia News Graphic Banner

प्रधानाध्यापिका ने रसोइया के बहाली में रिश्वत, रसोइया ने काटा बवाल

चकिया अनुमंडल के कल्याणपुर प्रखंड के माधोपुर गोविन्द गांव स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पहल पर स्थापित बुनियादी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने रसोइया की बहाली के लिए खुलेआम रिश्वत की मांग की है। यह जानकारी हाल ही में कार्यरत तीन रसोइयों द्वारा उजागर की गई है। इससे पूर्व भी, उक्त प्रधानाध्यापिका पर विद्यालय से संबंधित कई गंभीर आरोप ग्रामीणों और अभिभावकों द्वारा लगाए जा चुके हैं।

रसोइया बहाली में रिश्वत मांगने का ठोस प्रमाण यह है कि जब विद्यालय में कार्यरत तीनों रसोइयों ने रिश्वत देने में असमर्थता जताई, तो प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी ने खुद का सिग्नेचर और विद्यालय का मोहर लगाकर नियुक्ति पत्र उनके सामने फेंक दिया। इस मामले की जानकारी अभिभावकों और शिक्षा समिति के सदस्यों ने बैठक में साझा की, जिसमें चयनित रसोइयां सीमा देवी, मनिता देवी और सोना देवी ने बताया कि रसोइया पद के लिए नियुक्ति पत्र देने के बदले रिश्वत की मांग की जा रही है। साथ ही, उन्हें यह धमकी भी दी गई कि अगर रिश्वत नहीं दी गई तो नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि रसोइया की बहाली के संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना के तहत पत्रांक 50 दिनांक 15 जनवरी 2024 के अनुसार, प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी ने 25 फरवरी 2025 को उक्त तीन रसोइयों की बहाली के लिए अनुशंसा की थी।