प्रसूता के साथ अस्पताल पहुंची महिला को एंबुलेंस ने कुचला, मौत
चकिया नगर परिषद स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार प्रसूता का इलाज कराने पहुंची महिला को 102 एंबुलेंस ने कुचल दिया। घटना शनिवार सुबह पौने आठ बजे के करीब की बताई जाती है । घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला थाना क्षेत्र के परसौनी खेम निवासी भिखारी राम की पैंसठ वर्षीय पत्नी फुलेश्वरी देवी बताई जाती है। घटना की सूचना पर अस्पताल परिसर में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय उक्त महिला एएनएम हास्टल के सामने फर्श पर बैठी थी । उसी समय बीआर01 पीपी 0488 नंबर की एंबुलेंस ने उसे कुचल दिया।
घटना के बाद एंबुलेंस का चालक फरार हो गया। जिसकी पहचान बेतिया निवासी डब्लू कुमार के रूप में हुई है। दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस जेन प्लस एजेंसी की बताई जाती है । अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी डॉ चंदन कुमार ने बताया कि एंबुलेंस को पीछे करने के दौरान महिला हादसे का शिकार हो गई । उसकी चपेट में आ गई। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि चालक की लापरवाही के कारण घटना हुई है। चालक ने शोर मचाने पर भी ध्यान नहीं दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी कार्रवाई के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पर लोककल्याण फाउंडेशन मोतिहारी के डॉ मुन्ना सिंह कोषाध्यक्ष डॉ अंगेश कुमार ने परिजनों से मिल कर सांत्वना दी।
source: दैनिक उजाला