Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: Chakia News

बूढ़ी गंडक नदी से एक अज्ञात शव बरामद

चकिया थाना क्षेत्र के बूढ़ीगंडक नदी के बाराघाट पुल के नीचे नदी में एनडीआरएफ की टीम को एक अज्ञात युवती का शव मिला है। शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। मृत युवती लाल रंग की सलवार व समीज पहनी हुई है। इसकी जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने दी। वहीं बताया जाता है कि एनडीआरएफ की दस जवान एक महिला के शव को ढूढ़ने उक्त नदी में गयी थी जहां पर एक अज्ञात युवती का शव पुल के नीचे मिला है। बताया जाता है कि जिस नवविवाहिता का शव एनडीआरएफ के जवान ढूढ़ने गए थे। उस महिला का मायका बरमदिया गांव में है। शादी बीते साल माधोपुर गांव में हुआ था। महिला का मेहसी में भी घर है वह वही रहती थी। ससुराल वालों ने महिला के गुम होने संबंधी आवेदन पांच दिन पूर्व में दिया था ।मेहसी पुलिस मामला दर्ज कर महिला के ससुराल वाले के अनुरोध पर एनडीआरएफ की टीम को बुला कर महिला का शव नदी में शव ढूंढ़ रहे थे। इसी बीच अज्ञात युवती का शव एनडीआरएफ के जवान को मिला । इसकी जानकारी एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने दी।

source: livehindustan

पटना PFI आतंकी मॉड्यूल: एनआईए की पूर्वी चंपारण में छापेमारी, मदरसा से मौलाना को उठाया

बिहार के पटना में पीएफआई के आतंकी ट्रेनिंग कैंप के भंडाफोड़ के बाद ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआई की टीम ने मोतिहारी में छापेमारी की। टीम ने पूर्वी चंपारण जिले के ढाका और पलनवा इलाके में अलग-अलग जगहों पर मंगवार को छापा मारा।

इस दौरान ढाका के एक मदरसा से शिक्षक को उठाया। स्थानीय पुलिस थाने में पूछताछ के बाद पुलिस मौलाना मुफ्ती असगर अली को पकड़ कर अपने साथ ले गई।

पटना PFI आतंकी मॉड्यूल: एनआईए की पूर्वी चंपारण में छापेमारी, मदरसा से मौलाना को उठाया
पटना में आतंकी ट्रेनिंग कैंप के खुलासे के बाद एनआईए की टीम ने पूर्वी चंपारण जिले में कई जगहों पर छापेमारी की।
इस दौरान ढाका में मदरसा से मौलाना असगर अली को पकड़ा गया है।

जानकारी के मुताबिक एनआईए टीम ने ढाका के केदार नगर स्थित जामिया मारिया निस्वा मदरसा में छापेमारी की। इस दौरान मदरसे के दो अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। एनआईए की टीम मदरसा शिक्षक मौलाना मुफ्ती असगर अली को अपने साथ लेकर गई। उस पर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का संदेह है। 

हालांकि जामा मस्जिद ढाका के मौलाना नजरुल मुबीन ने असगर अली के ढाका मदरसा में ठहरने की बात से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि असगर अली दो साल पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला स्थित एक मदरसे में पढ़ता था।

Source: Hindustan

आभूषण लूट मामले मे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान

चकिया में व्यवसायी पुत्रों को गोली मार 2.70 करोड़ के आभूषण लूट मामले का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है।चार बदमाशों को पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज से गिरफ्तार कर लिया।

एसपी डॉ कुमार आशीष का कहना है कि बदमाशों के पास से लूट के सोने-चांदी का आभूषण, आर्म्स, कारतूस व मादक पदार्थ बरामद किया गया है। लूट की योजना चकिया के स्थानीय बदमाशों ने मुजफ्फरपुर व केसरिया के पेशेवर बदमाशों के साथ मिलकर नौ मई को बनायी गयी थी। योजना के बाद से बदमाश घटना को अंजाम देने के लिये रेकी कर रहे थे। दस बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। छह बदमाश कार में थे। दो बदमाश बाइक पर तथा दो लाइनर की भूमिका में थे। सभी बदमाशाों की पहचान हो गयी है। गिरफ्तारी व लूट का और सामान बरामदगी के लिये एसआईटी छापेमारी कर रही है। सीसीटीवी फुटेज से ही बदमाशों की पहचान हुई।

बरामद आर्म्स व आभूषण : बदमाशों के पास से लूट के सात सौ पांच ग्राम सोने के आभूषण, दो किलो आठ सौ तीस ग्राम चांदी के आभूषण, एक पिस्टल, पांच जिन्दा कारतूस व एक किलोग्राम चरस बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ पूर्व से लूट के तीन मामले दर्ज हैं।

चकिया के 77 टोला में 1 जून से चलेगा समर कैंप

चकिया प्रखंड क्षेत्र के 77 टोला में 1 जून से समर कैंप चलेगा। समर केंप में 4,5 व 6 वर्ग के 770 बच्चे पढ़ेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बीआरसी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के 77 टोला सेवकों को प्रशिक्षित किया गया है।

सभी टोला सेवकों को दो दिनों के अंदर प्रत्येक टोला से 4, 5 व वर्ग 6 के दस दस बच्चों की सूची बनाकर बीआरसी में जमा कराने का निर्देश दिया गया है। 1 जून से 30 तक अक्षर आंचल योजना से कोई बच्चा पीछे नहीं, माता भी छूटे नहीं कार्यक्रम के तहत प्रखंड के 77 टोला में समर कैंप का आयोजन होगा। इस संबंध में बी ई ओ मिथिलेश कुमारी ने बताया कि महादलित, दलित, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत एक माह चलने वाली समर कैंप को सफल बनाने को लेकर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। समर कैंप में शिक्षा सेवक व शिक्षा सेवक तालमी मरकज के द्वारा सभी टोला में बच्चो के पढ़ने व सरल गणित के बुनियादी दक्षता को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे। 1 जून से प्रखंड के 77 टोला में 770 बच्चों को पढ़ाने के लिए केंद्र का चयन कर लिया गया है।

Source: Hindustan

कठिन परिस्थिति में रहने वाले बच्चों को चिह्नित कर सरकारी योजनाओं से जोड़ने की हो पहल

कठिन परिस्थिति में रहने वाले बच्चों को चिह्नित कर सरकारी योजनाओं से जोड़ने की हो पहल
चकिया प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्राइसम भवन में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख कुमारी रीना की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाल विवाह बाल श्रम बाल तस्करी बाल शोषण पर अंकुश लगाने के लिए पंचायत और वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण समिति गठन करने पर विस्तृत चर्चा की गई।

चकिया प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्राइसम भवन में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख कुमारी रीना की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल शोषण पर अंकुश लगाने के लिए पंचायत और वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण समिति गठन करने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम व यूनिसेफ के सहयोग से सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान प्रोजेक्ट के प्रखंड समन्वयक कृष्णा कुमार ने कहा कि कठिन परिस्थिति में रहने वाले बच्चों को चिह्नित कर सरकारी योजनाओं से जोड़ने का संकल्प सभी जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों को लेना होगा। कहा कि बच्चों के संरक्षण में काम करने वाले सभी स्टेकहोल्डर यथा जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता का यह दायित्व है कि बच्चों के प्रति लोगों की सोच व व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए किसी भी भेदभाव के बिना जागरूकता अभियान लगातार चलाएं, जिससे हम बच्चों के अधिकारों व संरक्षण दिलाने में कामयाब हो सकते हैं। बैठक में जनप्रतिनिधियों की ओर से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी का उचित सहयोग नहीं मिलने की बात सामने आई।

जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण उनकी बैठक में उपस्थिति नगण्य रही। करीब दो घंटे विलंब से शुरू हुई बैठक में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 एवं बाल श्रम अधिनियम 1986 के बारे में विस्तृत चर्चा की एवं बाल विवाह बाल मजदूरी किस तरह से कम हो इस पर उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की। समाज में हो रही सभी गैर कानूनी शादी को रोकने और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को एक साथ मिलकर कार्य करने को कहा गया। प्रखंड प्रमुख कुमारी रीना ने कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधियों को मिलकर वार्ड व पंचायत स्तर पर सभी योजनाओं से बच्चों को जुड़वाना होगा और उनके संरक्षण की बात करनी होगी। उप प्रमुख अर्पणा देवी ने बाल संरक्षण के मुद्दों पर सक्रिय रूप में काम करने की अपील की। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अनुमेहा ने कहा कि बाल संरक्षण समिति की जो संरचना है प्रखंड स्तर, पंचायत स्तर, वार्ड स्तर पर सशक्त करने की जरूरत है। प्रखंड समन्वयक सुशील कुमार आजाद एवं जितेंद्र कुमार सिंह संयुक्त राष्ट्रसंघ महाअधिवेशन द्वारा पारित बच्चों के 54 अधिकारों के साथ-साथ मुख्य चार अधिकारों पर विस्तृत जानकारी दी। प्रखंड प्रवर्तन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को होटल ढाबा में कमाने के लिए नहीं भेजने की बात कही। चाइल्डलाइन के प्रतिनिधि नारायण मजूमदार ने बच्चों के संरक्षण की बात बताते हुए परवरिश योजना के बारे में बताया। बैठक में पंचायत समिति बालेश्वर सहनी, नवल किशोर सिंह, बीसी विकास कुमार, अरविन्द कुमार पांडेय, पीएस शंभू कुमार, महिला सुपरवाइजर माधुरी कुमारी, आरसी सुल्ताना, स्वास्थ्य विभाग के राजीव रंजन, आइसीडीएस बीसी रश्मि राज, प्रखंड लिपिक राजकिशोर कुमार, चाइल्ड लाइन से अजय कुमार, विकास मित्र रामकुमार, कविता कुमारी, ध्रुव कुमार बैठा, प्रियंका कुमारी, सरिता कुमारी, मुकेश राम समेत अन्य जनप्रतिनिधि व प्रखंडकर्मी मौजूद थे।

Source: Jagran

जिलाधिकारी ने खुद संभाला लॉकडाउन की कमान

पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी 6 अगस्त 2020

जिला पदाधिकारी मोतिहारी श्री शीर्षत कपिल अशोक पुलिस अधीक्षक एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों ने लॉकडाउन के अनुपालन कराने हेतु आज कचहरी चौक , मीना बाजार , होशीला चौक ,मखिया जिरात, छतौनी चौक नगर का भ्रमण किया और लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूकता के तहत मास्क लगाने ,सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने हेतु लोगों से अपील की।

संक्रमण से बचाव हेतु घर में रहने की सलाह दी।जो लोग आवश्यक कार्य से बाहर निकले थे उन्हें आवश्यक कार्य कर तुरंत घर लौटने को कहा । जो लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकले थे जिलाधिकारी ने डीटीओ एमवीआई को निर्देश दिया अगले 10 दिनों तक लगातार चेकिंग अभियान चलाएं बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहनों का चार पहिया वाहन का एवं बिना मास्क लगाए लोगों से जुर्माने की राशि वसूल करें ।


एसडीओ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दंडाधिकारी को उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारीयों को दिया।

जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों का भी जायजा लिया और प्रतिदिन आशा वर्कर को उनके घर जाकर के उनका मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया ।जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन सख्ती से पालन कराने को कहा है। उन्होंने कहा जो पॉजिटिव है और होम आइसोलेशन में.रह रहे हैं। उसके घर पर पोस्टर चस्पा कर दें ।जिससे पता चल सके और आशा वर्कर उसका निगरानी कर सके।

उन्होंने डब्ल्यूएचओ के अधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। कंटेनमेंट जोन गायत्री नगर बेल बनमा के निरीक्षण के पश्चात नर्सिंग होम का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश संचालक को और डॉक्टर को दिया।

जिलाधिकारी ने शहर में स्थित पुस्तकालय भवन का भी निरीक्षण किया। लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने में जिलाधिकारी के साथ सहायक समाहर्ता ,पुलिस अधीक्षक श्री नवीन चंद्र झा जिला परिवहन पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं एसडीपीओ सदर एवं जिला के अन्य पदाधिकारी साथ में थे।

सौजन्य: जिलाधिकारी मोतिहारी फेसबुक पेज

हॉन्गकॉन्ग ने कोरोना की वजह से चुनाव टाला।

हॉन्गकॉन्ग ने कोरोना महामारी की वजह से एक साल के लिए चुनाव टाला। वही बिहार में सत्ता में आने या बने रहने के लिए हमारे रहनुमाई नेता तथा सुशाशन व्यवस्था चुनाव के लिए अग्रसर हैं न स्वास्थ्य की चिंता हैं न लोगो का ध्यान। बाढ़ से कितनी आबादी त्रस्त है फिर भी इनको चुनाव का महापर्व मनाना हैं और कोई नही हैं काम बस चुनाव चुनाव करना हैं यही हैं एक काम।

आप अपनी राय दे चुनाव के लिए।

चकिया में फेल हो रहा लॉकडाउन

 चकिया शहर में लॉक डाउन पूरी तरह फेल हैं। नतीजतन दिनभर सड़कों पर आमदिनों की तरह लोगों की भीड़ जुटी रह रही है । सुबह से ही शहर के कई कपड़ों की दुकान, जूता चपल की दुकान, ज्वेलरी की दुकान, श्रृंगार की दुकान समेत वैसी सारी दुकानें खुली रही, जिसे लॉक डाउन के दौरान पूरी तरह बंद कर दिया गया हैं। वही किराना, हार्डवेयर समेत वह सारी दुकानें, जिन्हें एक बजे दिन तक खोलने का आदेश है, आज दिनभर खुली रही। कोई भी इसे देखने सुनने वाला नही हैं।

शहर की सड़कों पर बाइक पर दो से तीन लोग बिना मास्क का घूमते दिखे। पैदल हो,साइकिल से हो, बाइक से हो या फिर चार चक्के से, सभी लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते दिखे। ऐसा नही है कि पुलिस की गाड़ी नही निकलती। दिनभर पुलिस की दो गश्ती गाड़ी सड़कों पर दौड़ते रही, लेकिन लॉक डाउन से किसी को कोई मतलब नही। यहां अघोषित रूप से थाना पुलिस ने लॉक डाउन की छूट दे रखी हैं। शहर की कई दुकानें देर शाम तक तबतक खुली रह रही है, जबतक बाजार में लोग दिखें। जब अनुमंडल मुख्यालय की यह स्थिति है तो ग्रामीण क्षेत्र में लॉक डाउन की क्या स्थिति है, इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है।

source: Jagran

चकिया सीओ निकले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

चकिया अंचलाधिकारी का बुधवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आया हैं। वे बुखार व सर्दी खांसी से पीड़ित होने के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में कोविड 19 की एंटीजन किट से जांच कराए थे। इसकी जानकारी अंचलाधिकारी ने दी। पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में ही आइसोलेट कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को रेफरल अस्पताल में एंटीजन किट से 28 लोगों की जांच की गई, जिसमें अंचलाधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। सीओ का पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों, कर्मचारियों,जनप्रतिनिधियों व आमजनों में हड़कंप मचा हुआ हैं।

स्थानीय विधायक श्यामबाबू यादव भी बाढ़ राहत कार्य को लेकर लगातार उनके संपर्क में रहे हैं। उन्होंने विधायक व बीडीओ अब्दुल कयूम के साथ बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत का वितरण किया है। वितरण से लौटने के बाद उनको पता चला कि रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। सीओ के पॉजिटिव होने की सूचना के बाद स्थानीय विधायक, बीडीओ, सीओ के संपर्क में आए कर्मचारियों व सीओ के परिवार के सदस्यों की जांच कराई जाएगी।

source: Jagran

बखर गांव में अगलगी में चार घर जले

थाना क्षेत्र के कोयला बेलवा पंचायत के बखरी गांव में बीती रात अचानक लगी आग से चार घर जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे अग्निशामक दस्ता ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया। जिससे आग आगे फैलने से रुक गई। अगलगी में बद्री सहनी के घर में रखा नकद, आभूषण, एक बाइक अन्य वस्तुएं सहित एक बकरी जल कर मर गई। वहीं सत्येंद्र सहनी, बिजली सहनी, जितेंद्र सहनी के घर में रखा नगद, आभूषण, अनाज, फर्निचर, खाने-पीने की वस्तुएं जल कर राख हो गई। अगलगी में लाखों रुपये की संपति जल गई। कल्याणपुर सीओ ने बताया कि आपदा प्रबंधन के मानकों के आलोक मे पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा। 

bhaskar.com