Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: Chakia News

Chakia News Graphic Banner

कोटवा में किशोर की गला काट कर हत्या

कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरा पंचायत गढ़वा गांव के समीप नहर के बगल में बुधवार की रात एक किशोर की गला काट कर हत्या कर दी गई। नहर पर हत्या कर शव को घसीटते हुए मक्का के खेत में फेंक दिया गया । गला काटने के साथ ही शरीर के कई जगहों पर तेजधार हथियार का जख्म मिला है। मंगलवार को शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । किशोर की हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। किशोर की पहचान राजापुर मठिया निवासी अफसर मंसूरी के पुत्र शमशाद आलम ( 17 ) के रूप में हुई है। कोटवा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। वही एफएसएल की टीम ने कई सबूत इक्कठा किया ।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सदर 2 जितेश कुमार पाण्डेय, केसरिया सर्किल इंस्पेक्टर मुनीर आलम द्वारा पहुंच कर बारीकी से घटना की जांच की गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशोर बाहर से तीन दिन पूर्व ही घर आया था। वह गुजरात में रहकर नट बोल्ट के कम्पनी में काम करता था। पिता के मठिया चौक स्थित मुर्गा मीट दुकान से धंधा कर घर चला गया । बाद में वह घर से फिर चौक पर गया और भुजा अंडा खाया लेकिन घर नहीं पहुंचा। परिजन रात भर उसको खोजते रहे । पता नहीं चलने पर परिजन थाना में लापता होने का आवेदन देने की प्रक्रिया कर रहे थे इसी बीच शव मिलने की सूचना मिली । लोगों द्वारा इसकी सूचना थाना को दी गई। घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों पर कुछ भी कहने से इनकार कर रही है। मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है । कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

source: दैनिक उजाला

Chakia News Graphic Banner

प्रधानाध्यापिका ने रसोइया के बहाली में रिश्वत, रसोइया ने काटा बवाल

चकिया अनुमंडल के कल्याणपुर प्रखंड के माधोपुर गोविन्द गांव स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पहल पर स्थापित बुनियादी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने रसोइया की बहाली के लिए खुलेआम रिश्वत की मांग की है। यह जानकारी हाल ही में कार्यरत तीन रसोइयों द्वारा उजागर की गई है। इससे पूर्व भी, उक्त प्रधानाध्यापिका पर विद्यालय से संबंधित कई गंभीर आरोप ग्रामीणों और अभिभावकों द्वारा लगाए जा चुके हैं।

रसोइया बहाली में रिश्वत मांगने का ठोस प्रमाण यह है कि जब विद्यालय में कार्यरत तीनों रसोइयों ने रिश्वत देने में असमर्थता जताई, तो प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी ने खुद का सिग्नेचर और विद्यालय का मोहर लगाकर नियुक्ति पत्र उनके सामने फेंक दिया। इस मामले की जानकारी अभिभावकों और शिक्षा समिति के सदस्यों ने बैठक में साझा की, जिसमें चयनित रसोइयां सीमा देवी, मनिता देवी और सोना देवी ने बताया कि रसोइया पद के लिए नियुक्ति पत्र देने के बदले रिश्वत की मांग की जा रही है। साथ ही, उन्हें यह धमकी भी दी गई कि अगर रिश्वत नहीं दी गई तो नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि रसोइया की बहाली के संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना के तहत पत्रांक 50 दिनांक 15 जनवरी 2024 के अनुसार, प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी ने 25 फरवरी 2025 को उक्त तीन रसोइयों की बहाली के लिए अनुशंसा की थी।

Chakia News Graphic Banner

अधिवक्ताओं ने सुनवाई के दौरान दंपति को पिटा

चकिया अनुमंडल न्यायालय में मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान अधिवक्ताओं ने वहां मौजूद एक दंपति की पिटाई कर दी। घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, कुमकुम देवी बनाम संतोष कुमार के वाद संख्या 1301एम/2024 पर सुनवाई चल रही थी। इसी बीच, दूसरे पक्ष के अधिवक्ता अभिषेक कुमार ने संतोष कुमार के साथ गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी।

इस दौरान, अधिवक्ता जयप्रकाश सिंह और राममनोहर कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और सभी ने मिलकर संतोष कुमार और उनकी पत्नी सुनीता कुमारी की बुरी तरह पिटाई कर दी। वहां मौजूद गार्ड ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया। इस घटना के बाद पीड़ित संतोष कुमार ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी शिवानी शुभम ने भी स्थानीय थाने को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है, जिसमें न्यायालय के कार्य में बाधा डालने तथा मारपीट की घटनाओं का उल्लेख किया गया है।

Vehicle crashed upside down

एनएच 27 पर पलटा मध निषेध का स्कार्पियो, चालक गंभीर

मधुबन उत्पाद विभाग की स्कार्पियो शनिवार को बैशाहा एनएच 27 पर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। चार लोग घायल हुए, जिसमें चालक संतोष कुमार को गंभीर चोट के कारण मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच रेफर किया गया। अन्य तीन घायलों का चकिया अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Read More

sky sunset field sunrise

आल इंडिया महात्मा गांधी फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज

चकिया नगर परिषद क्षेत्र के गांधी मैदान में रविवार से आल इंडिया महात्मा गांधी फुटबॉल टूनामेंट की शुरुआत होगी। उद्घाटन मुकाबले में उत्तराखंड फुटबॉल क्लब का सामना आर-डीपीएस दुगार्पुर, बंगाल से होगा। इस टूनामेंट का उद्घाटन विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि विधायक मनोज यादव और सभापति पवन सर्राफ भी उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग लेंगी, जिनमें उत्तराखंड फुटबॉल क्लब, आरडीपीएस दुगार्पुर, मोहम्मडन स्पोर्टिंग कोलकाता, उड़िसा फुटबॉल क्लब, युथ स्पोर्ट्स क्लब नेपाल, पटना डिस्ट्रिक्ट ऐसोसिएशन, एक्वा एकेडमी रांची और साउथ इस्टर्न रेलवे, जमशेदपुर शामिल हैं। यह प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर आयोजित की जाएगी।

टूर्नामेंट पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ, बिहार फुटबॉल क्लब और भारतीय फुट महासंघ से पंजीकृत है, जिसका फाइनल एक मार्च को होगा। सचिव सुभाष कुमार ने बताया कि मैचों के दौरान शशिकुमार सुमन, दीपक कुमार, मनीष कुमार और दिनेश कुमार रेफरी की भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष हरजित सिंह राजू, अरुण कुमार मिश्रा, अशोक यादव, रोहित सिंह, हरप्रीत सिंह प्रिंस, दाउद आलम, जोहा अफजल, प्रदीप गुप्ता, अजय कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे।

Chakia News Graphic Banner

वृंदावन तालाब में एक साथ तीन युवतियों के शव मिलने से मचा हड़कंप

चकिया और कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बीच स्थित वृंदावन तालाब में एक साथ तीन युवतियों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पहले पुलिस ने इसे दो थाना क्षेत्रों के बीच का मामला मानते हुए जांच में देरी की, जिससे काफी समय तक तीनों शव पानी में ही पड़े रहे। जब एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के आदेश दिए, तब शनिवार को तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया। घटना के बाद कुछ लोग तीनों युवतियों की हत्या की आशंका जता रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि यह हादसा या आत्महत्या हो सकती है। कुछ का कहना है कि शव पानी में बहकर यहां आए हैं। इस तालाब में वर्षों से पानी भरा हुआ है।

बड़ा सवाल यह है कि तालाब के आसपास न तो शमशान घाट है और न ही कब्रिस्तान, तो फिर तीनों युवतियों के शव कहां से आए? मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं, कुछ पुलिसकर्मी यह भी मानते हैं कि शवों की स्थिति देखकर लगता है कि ये किसी समय मिट्टी में दफनाए गए थे, जो अब पानी में तैरने लगे हैं। हालांकि, मामले की स्पष्टता एफएसएल टीम की रिपोर्ट के बाद ही संभव होगी, क्योंकि तीनों शव पूरी तरह सड़ चुके हैं और इन्हें पहचानना काफी मुश्किल है।

source: दैनिक उजाला

फाइलेरिया की दवा खाने 1 से दो दर्जन बच्चे बीमार

चकिया प्रखंड क्षेत्र के एनपीएस उच्चीडीह में फाइलेरिया की दवा खाने से लगभग दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए। दवा खाने के साथ बच्चों के बेहोश में होने की सिलसिला शुरू हो जाने से ने स्कूल में हड़कंप मच गया। एंबुलेंस ने से सभी बच्चों को स्थानीय रेफरल हो अस्पताल में भर्ती कराया गया।

स्कूल के प्रभारी प्रधान शिक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि मध्यांतर के बाद बच्चों को भोजन कराने के बाद बच्चों को स्थानीय आशा कार्यकर्ता के द्वारा फाइलेरिया की दवा मो खिलाई गई। दवा खाने के बाद सबसे पहले वर्ग 4 के छात्र शुभम कुमार व वर्ग 5 की छात्रा अंशु कुमारी को चक्कर के साथ उल्टी आना शुरू हुआ, धीरे धीरे करीब दो दर्जन बच्चों को चक्कर वि आने लगी। प्रधान शिक्षक ने बताया कि व स्थानीय रेफरल अस्पताल को सूचित किया गया, अस्पताल से ऐन वक्त पर पहुंचे एंबुलेंस से सभी बच्चों को बुलाया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में बच्चों का इलाज कराया गया।

source: hindustan

प्रसूता के साथ अस्पताल पहुंची महिला को एंबुलेंस ने कुचला, मौत

Ambulance crushes woman who reached hospital with her pregnant woman, dies

चकिया नगर परिषद स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार प्रसूता का इलाज कराने पहुंची महिला को 102 एंबुलेंस ने कुचल दिया। घटना शनिवार सुबह पौने आठ बजे के करीब की बताई जाती है । घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला थाना क्षेत्र के परसौनी खेम निवासी भिखारी राम की पैंसठ वर्षीय पत्नी फुलेश्वरी देवी बताई जाती है। घटना की सूचना पर अस्पताल परिसर में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय उक्त महिला एएनएम हास्टल के सामने फर्श पर बैठी थी । उसी समय बीआर01 पीपी 0488 नंबर की एंबुलेंस ने उसे कुचल दिया।

घटना के बाद एंबुलेंस का चालक फरार हो गया। जिसकी पहचान बेतिया निवासी डब्लू कुमार के रूप में हुई है। दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस जेन प्लस एजेंसी की बताई जाती है । अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी डॉ चंदन कुमार ने बताया कि एंबुलेंस को पीछे करने के दौरान महिला हादसे का शिकार हो गई । उसकी चपेट में आ गई। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि चालक की लापरवाही के कारण घटना हुई है। चालक ने शोर मचाने पर भी ध्यान नहीं दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी कार्रवाई के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पर लोककल्याण फाउंडेशन मोतिहारी के डॉ मुन्ना सिंह कोषाध्यक्ष डॉ अंगेश कुमार ने परिजनों से मिल कर सांत्वना दी।

source: दैनिक उजाला

150 क्षय रोगियों को दिया गया पोषण पैकेट

चकिया परसौनी खेम स्थित टोल प्लाजा में क्यूब रूट्स फाउंडेशन और टोल प्लाजा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को क्षय रोगियों के बीच पोषण पैकेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान 150 क्षय रोगियों को पोषण पैकेट दिए गए। यह वितरण कार्यक्रम चकिया, मेहसी, पिपराकोठी तथा कोटवा में आयोजित किया गया । क्यूब रूट्स फाउंडेशन व टोल प्लाजा द्वारा प्रधानमंत्री क्षय रोग मुक्त भारत योजना के अंतर्गत यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2024 को शुरू किया गया था।

इसका उद्देश्य क्षय रोगियों को उचित पोषण प्रदान करना है ।पोषण पैकेट में उच्च गुणवत्ता वाले आहार शामिल होते हैं जो मरीजों की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम के दौरान टोल प्लाजा प्रबंधक सरोज कुमार, ट्रैफिक एवं सुरक्षा प्रबंधक विवेक सिंह सहित स्थानीय अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी रही ।

source: दैनिक उजाला