ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात महिला की मौत
चकिया रेल खंड फाटक संख्या 139 के समीप एक अज्ञात महिला की ट्रेन के चपेट में आने से कटकर मौत हो गयी। सुचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। मृत महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष का बताई जाती है।
समाचार लिखें जाने तक मृत महिला की पहचान नहीं हो पायी थी। जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि सुचना मिली कि किसी महिला का शव रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ है। जिस पर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।
source: दैनिक उजाला