Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: Chakia News

प्रसूता के साथ अस्पताल पहुंची महिला को एंबुलेंस ने कुचला, मौत

Ambulance crushes woman who reached hospital with her pregnant woman, dies

चकिया नगर परिषद स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार प्रसूता का इलाज कराने पहुंची महिला को 102 एंबुलेंस ने कुचल दिया। घटना शनिवार सुबह पौने आठ बजे के करीब की बताई जाती है । घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला थाना क्षेत्र के परसौनी खेम निवासी भिखारी राम की पैंसठ वर्षीय पत्नी फुलेश्वरी देवी बताई जाती है। घटना की सूचना पर अस्पताल परिसर में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय उक्त महिला एएनएम हास्टल के सामने फर्श पर बैठी थी । उसी समय बीआर01 पीपी 0488 नंबर की एंबुलेंस ने उसे कुचल दिया।

घटना के बाद एंबुलेंस का चालक फरार हो गया। जिसकी पहचान बेतिया निवासी डब्लू कुमार के रूप में हुई है। दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस जेन प्लस एजेंसी की बताई जाती है । अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी डॉ चंदन कुमार ने बताया कि एंबुलेंस को पीछे करने के दौरान महिला हादसे का शिकार हो गई । उसकी चपेट में आ गई। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि चालक की लापरवाही के कारण घटना हुई है। चालक ने शोर मचाने पर भी ध्यान नहीं दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी कार्रवाई के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पर लोककल्याण फाउंडेशन मोतिहारी के डॉ मुन्ना सिंह कोषाध्यक्ष डॉ अंगेश कुमार ने परिजनों से मिल कर सांत्वना दी।

source: दैनिक उजाला

150 क्षय रोगियों को दिया गया पोषण पैकेट

चकिया परसौनी खेम स्थित टोल प्लाजा में क्यूब रूट्स फाउंडेशन और टोल प्लाजा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को क्षय रोगियों के बीच पोषण पैकेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान 150 क्षय रोगियों को पोषण पैकेट दिए गए। यह वितरण कार्यक्रम चकिया, मेहसी, पिपराकोठी तथा कोटवा में आयोजित किया गया । क्यूब रूट्स फाउंडेशन व टोल प्लाजा द्वारा प्रधानमंत्री क्षय रोग मुक्त भारत योजना के अंतर्गत यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2024 को शुरू किया गया था।

इसका उद्देश्य क्षय रोगियों को उचित पोषण प्रदान करना है ।पोषण पैकेट में उच्च गुणवत्ता वाले आहार शामिल होते हैं जो मरीजों की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम के दौरान टोल प्लाजा प्रबंधक सरोज कुमार, ट्रैफिक एवं सुरक्षा प्रबंधक विवेक सिंह सहित स्थानीय अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी रही ।

source: दैनिक उजाला

कड़ी सुरक्षा के बीचबीपीएससी परीक्षा हुई सम्पन्न

चकिया शहर स्थित पांच परीक्षा केंद्रों पर आयोजित बीपीएससी की परीक्षा शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गया । परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर स्थाई मजिस्ट्रेट के देखरेख में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था । वही आला अधिकारियों की वाहन ने लगातार गस्त लगती दिखी।

एसआरएपी महाविद्यालय केंद्र पर 7 सौ 92 जबकि बीएएपी प्लस टू विद्यालय केंद्र पर 9 सौ तथा बीएलएस हाई स्कूल परीक्षा केन्द्र पर 6 सौ एवं डीपीटीएस इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र 3 सौ 96 व लेवाना पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर 6 सौ 96 परीक्षार्थियों को सूचि अनुसार शामिल होना था । इस बाबत एसडीओ शिवानी शुभम ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल परीक्षा संपन्न हुई ।

source: दैनिक उजाला

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

चकिया रेलवे समपार संख्या 136 के पास 05259 अप ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की दुखद और दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार की रात देर शाम को घटित हुई बताई जा रही है। मृतक की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव जितौरा के निवासी सिध्दांत कुमार के रूप में की गई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस मामले की पुष्टि आरपीएफ इंचार्ज राजेश झा ने करते हुए आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।

source: दैनिक उजाला

Chakia News Graphic Banner

भूमि विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, पांच घायल


चकिया थाना क्षेत्र के मठ गरीब में दो पक्षों के बीच हुए भूमि विवाद में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों का स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। मारपीट में संतोष पासवान, नंदकिशोर पासवान, कुमारी देवी, सीमा देवी व रवि पासवान घायल हो गए। इस मामले में घायलों मे शामिल युवक संतोष कुमार के बयान पर चकिया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

प्राथमिकी में सुदीश साह, भोला साह, पुकार साह, हीरा साह, त्रिभुवन साह व अंग्रेज साह आदि पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने मारपीट कर महिलाओं के गहने छीन लेने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

source: दैनिक उजाला

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार घायल

चकिया में सड़क दुर्घटना में एक बाईक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना गुरुवार की देर शाम एन एच 28 पर गांव ओझा टोला के सामने घटित बताई गई है। घायल व्यक्ति को ग्रामीणों ने आनन-फानन में ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति नाजुक देख श्री कृष्णा सिंह मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया ।घायल व्यक्ति जो मवेशी व्यापारी बताया जा रहा है जिनकी पहचान सीतामढ़ी जिला अंतर्गत का रहने वाले प्रमोद राय के रूप में बताई गई है घटना को लेकर बताया गया है कि व्यापारी बाइक से आ रहे थे कि घटनास्थल के सामने कोई अज्ञात वाहन चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए।

Source: दैनिक उजाला

पैक्स चुनाव में पुराने चेहरे पड़े नये चेहरों पर भारी

चकिया प्रखंड के सभी 12 पैक्सों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं । जिसमे बैसाहा से पंकज तिवारी, सागर से कन्हैया सिंह, भेरखिया से रामबाबू यादव, रामगढ़ महुआवा से भाग्यनारायण यादव, बेदिबन मधुबन से उदय कुमार गुप्ता, जमुनिया से रीमा कुमारी, हरपुर से संजीव कुमार सिंह, विशुनपुरा से राजेश्वर प्रसाद, मधुरापुर से संतोष कुमार, चकवारा से रमेश सिंह, महुअवा से किशुन सहनी और हरदियाबाद से अनिल सिंह विजयी घोषित किए गए हैं।

वहीं मेहसी प्रखंड के सभी सात पैक्सों का चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिया गया हैं। जिसमें हरपुर नाग पैक्स से पुषवंत कुमार, बखरी नाजिर से राजू कुमार, कोठिया हरिराम से सुजीत कुमार, झिटकहियां से अटल बिहारी, मिजापुर से भारत भूषण सिंह, महमदपुर मझौलीया से दिलीप कुमार कुशवाहा व राजेपुर से विनोद प्रसाद कुशवाहा विजयी हुए हैं। प्रखंड की कुल सात सीटों में छः पर निवर्तमान अध्यक्ष दुबारा सफल हुए हैं ।

Source: दैनिक उजाला

क्राइम सीन रीक्रिएट करने के दौरान कुख्यात समीर सिंह ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया

पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में बुधवार को समीर सिंह और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें समीर को गोली लगी। बैंक लूट, हत्या और अन्य गंभीर मामलों में पुलिस इस शार्प शूटर की तलाश कर रही थी। क्राइम सीन रीक्रिएट करने के दौरान समीर ने अचानक पुलिस पर गोली चला दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और उसे घायल कर दिया।

घायिल समीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके खिलाफ दर्जन भर आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में डुमरिया घाट पुल के पास बदमाशों ने लूट के दौरान आईसीआईसीआई बैंक के एक कर्मचारी की हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हत्याकांड में शामिल समीर सिंह को गिरफ्तार किया, साथ ही उसके पास से लूटी गई बाइक भी बरामद की गई।

मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि समीर सिंह सीएसपी लूटकांड में भी शामिल रहा है। गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने उसे क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए अपने साथ लिया, जहां उसने फिर से पुलिस पर गोली चलाई। आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई, जो समीर के दोनों पैरों में जाकर लगी। गोली लगने के बाद वह गिर गया, और तुरंत गिरफ्तार होकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में दो अन्य अपराधियों की भी पहचान हुई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

स्रोत: दैनिक उजाला

Chakia News Graphic Banner

खुले में हो रही मांस-मछली की बिक्री, प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई

शहर में नियमों का उल्लंघन करते हुए खुले में मांस और मछली की बिक्री की जा रही है। इस समस्या का सबसे अधिक प्रभाव रूपमहल सिनेमा हॉल के पास देखने को मिल रहा है। यह महत्वपूर्ण सड़क रोजाना हजारों लोगों द्वारा रेलवे स्टेशन जाने के लिए उपयोग की जाती है। वहीं, मुजफ्फरपुर रोड पर चकिया थाना के समीप भी कई लोग अपने कार्यों के सिलसिले में आते हैं और इस स्थिति का सामना कर रहे हैं। चकिया थाना के निकट खुले में मछलियों की बिक्री हो रही है, जबकि शहर के अन्य सड़कों और चौक-चौराहों पर भी मांस-मछली की दुकानें बिना लाइसेंस के संचालित हो रही हैं।

यहां तक कि कई स्थलों पर मंदिरों के निकट भी मांस और मछली की बिक्री हो रही है, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में खुले में मांस और मछली की बिक्री से संक्रमण का खतरा भी बना रहता है, और बकरे तथा मुर्गे के मांस से उठने वाली दुर्गंध लोगों को परेशान करती है। मछली रखने के लिए जो बर्तन में पानी भरकर रखा जाता है, वह सड़क पर बहा दिया जाता है जिससे आसपास की स्वच्छता पर असर पड़ता है। दुकानों के संचालक इन स्थितियों की अनदेखी कर रहे हैं, जबरदस्त तरीके से नियमों को उल्लंघन करते हुए मांस बिक्री का कारोबार कर रहे हैं।

सड़क किनारे बकरे और मुर्गे की दुकानें गुमटियों और स्थायी स्थानों से चलाई जा रही हैं। हैरत की बात यह है कि कुछ दुकानदार बीमार बकरों और मुर्गों का मांस बेचकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। साफ-सफाई की कोई भी चिंता नहीं दिखाई दे रही है जिससे वहां से गुजरने वाली महिलाओं को नाक बंद कर चलना पड़ता है। शाकाहारी लोगों का हाल तो और खराब हो जाता है।

सभी व्यवस्थाओं की अनदेखी पुलिस, नगर परिषद और पशुपालन विभाग के संरक्षण में हो रही है, जिसके कारण खुले में मांस बेचने का कारोबार प्रारंभ है। खुले में जानवरों को काटना और बेचने पर प्रतिबंध होते हुए भी इसका उल्लंघन हो रहा है। बुरा तो यह कि बिक रहे जानवरों की स्वास्थ्य जांच भी नहीं हो रही है। दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर टाट आदि लगाकर मांस को छुपाने की भी व्यवस्था नहीं की जा रही है, जबकि यह आवश्यक है।

कानून के अनुसार, 1960 के प्रिवेंशन ऑफ क्रूएल्टी टू एनिमल एक्ट के तहत अवैध रूप से मांस की दुकानें लगाना और पशुओं के प्रति हिंसा करना प्रतिबंधित है। इन नियमों को लागू करने वाले विभिन्न विभागों को शक्ति प्रदान की गई है, लेकिन उन शक्तियों का उपयोग नहीं किया जा रहा है। बिना लाइसेंस वाले दुकानों को नगर परिषद बंद कर सकती है या फुटपाथ से हटा सकती है। नियम स्पष्ट हैं कि बिना अनुज्ञप्ति के मांस की दुकानें नहीं चलनी चाहिए, मांस को खुले में नहीं बेचा जाना चाहिए और काटे गए जानवरों के अवशेष को व्यवस्थित रूप से disposing किया जाना चाहिए। औजारों को संक्रमण रहित करने के बाद ही जानवरों को काटने की प्रक्रिया अपनानी चाहिए, परंतु अफसोस कि यह सब कहीं दिखाई नहीं दे रहा है।

source: दैनिक उजाला

Police gather to collect information about crime incident

जिले में चौबीस घंटे में दूसरी लूट की घटना

अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। डुमरिया घाट में बीती रात एक निजी फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर बाइक लूटने की घटना घटी। जब पुलिस कार्रवाई कर रही थी, तभी कल्याणपुर थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक के कनपटी पर पिस्टल तानकर दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना के दौरान हंगामा करने पर फायरिंग भी की गई, लेकिन गनीमत रही कि सीएसपी संचालक को गोली नहीं लगी। यह मामला मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के फूलवरिया बाजार का है।

सीएसपी संचालक प्रदीप कुमार ने बताया कि जब वह अपने सीएसपी कार्यालय में बैठे थे, तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी पहुंचे। इनमें से एक बाइक पर खड़ा रहा जबकि दो अंदर घुस आए और पिस्टल तानकर बाकी सबको घेर लिया। उन्होंने कहा कि जितना पैसा है, निकाल दो नहीं तो गोली मार देंगे। इसके बाद उन्होंने गल्ले में रखा लगभग दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। जब प्रदीप ने विरोध जताया तो अपराधियों ने फायरिंग की, लेकिन वह किसी प्रकार बाल-बाल बच गए।

इस घटना की जानकारी मिलते ही मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने चकिया के एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। उन्होंने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने का आदेश दिया और आश्वासन दिया कि सभी अपराधियों को जल्दी पकड़ लिया जाएगा। महज 24 घंटों के भीतर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वारदातों का सिलसिला जारी रहा, जिसमें पहली घटना डुमरिया घाट की है, जहां लूट के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। वहीं दूसरी घटना में लूट के बाद गोली चलाई गई, जिसमें सीएसपी संचालक बाल-बाल बचे।

Source: दैनिक उजाला

Exit mobile version