Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: Chakia News

विष्णु महायज्ञ को लेकर निकली भव्य शोभा यात्रा

अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन पंचायत के नरदरवा गांव स्थित मातारानी धाम मंदिर परिसर में रविवार से शुरु होने वाले ग्यारह दिवसीय श्री श्री 108 विष्णु लक्ष्मी महायज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। बाजे गाजे व हाथी घोड़े के साथ इसका नेतृत्व यज्ञ के मुख्य कर्ता उमेश सिंह ने किया। 

इस शोभा यात्रा मे 1051 कलश के साथ कन्या व महिला श्रद्धालु भी शामिल थी। शोभायात्रा बूढ़ी गंडक नदी स्थित बारा घाट पहुंची तथा वहां जल लेकर वापस यज्ञस्थल पर वापस पहुंची। जलबोझी के समय आचार्य मिथिलेश दास ने वैदिक मंत्रोचारण कर जलबोझी कराया। यज्ञ आगामी तीन मार्च तक चलेगा। यज्ञ में बेतिया से आये रामायणी दास विभिन्न धार्मिक विषयों पर प्रवचन देंगे। इसके अलावे रात्रि में वैशाली से आये रासलीला मंडली के कलाकारों द्वारा रासलीला कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। 

यज्ञ स्थल पर दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने व खाने- पीने के लिए निशुल्क भंडारे साथ- साथ अन्य सुविधा का इंतजाम किया गया है। यज्ञ स्थल के पास मेला का भी आयोजन किया गया है। मेले मे खाने- पीने व काष्ठ आदि की बनी जरूरत की सामग्री समेत खिलौना आदि की दुकानें लगी हैं। मेला में मनोरंजन अन्य साधन भी मौजूद रहेंगे। मौके पर चंदन कुमार सिंह ,राजेश शर्मा, विजय किशोर सिंह, राम बाबू सिंह ,चंद्रका सिंह, अंगद राय सहित अन्य लोग शामिल थे। 

source: Bhaskar.com

व्यापार मंडल कार्यालय में लगाया सुझाव पेटी, पीएम के नाम डाल सकेंगे सुझाव

भारत के मन की बात पीएम के साथ कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को शहर के मुजफ्फरपुर रोड स्थित व्यापार मंडल परिसर में किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय कार्यालय से आया सुझाव पेटिका रखा गया। इस सुझाव पेटिका में विधायक श्याम बाबू यादव ने सुझाव पर्ची रख कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक ने कहा कि सुझाव पेटीका परिसर में रखा गया है। इसमें आमजन अपने-अपने मन की बात व सुझाव स्थानीय समस्या व राष्ट्रहित आदि के संबंध में सुझाव लिख कर डाल सकते हैं। यह सुझाव पेटीका विधानसभा अन्तर्गत पीपरा, मेहसी, तेतरिया व राजेपुर आदि सार्वजनिक स्थानों पर रखा जाएगा। पेटीका में रखा सुझाव पर्ची सीधे प्रधानमंत्री तक जाएगा। मौके पर नगर अध्यक्ष श्यामा तोदी, प्रखंड प्रमुख अशोक शर्मा, रोहित सिंह, प्रदीप साह, संजय चौधरी, शिव कुमार सिंह, रविंद्र सिंह, नरेश साह, विशाल कुमार सहित अन्य लोगों ने सुझाव पर्ची रखा। 

सुझाव पेटी में पर्ची डालते पीपरा विधायक व उपस्थित अन्य लोग।

source: Bhaskar.com

समाज सुधारक के साथ-साथ महान संत थे रविदास

अनुमंडल क्षेत्र के कोयला बेलवा बाजार पर शुक्रवार को संत रविदास की 642वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन अंबेडकर विचार मंच के नेता डॉ प्रो बिंदा राम, महात्मा रामदास, महात्मा भरत दास (नेपाल) आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान वक्ताओं ने संत रविदास की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक समाज सुधारक के साथ-साथ महान संत भी थे। उन्होंने अपने जीवन काल में कई कठिनाइयों का सामना किया। परंतु वे सत्यमार्ग पर चलते रहे। अपने विचारों से विचलित नहीं हुए। उन्होंने अपने संदेश में कहा था कि कोई जाति से महान नहीं होता। बल्कि अपने कर्म निष्ठा व सत्यनिष्ठा से बड़ा होता है। मौके पर मनोज कुमार, पवन राम, दिनेश राम, राजकिशोर कुमार, डा जयगोविंद कुमार, रामबली राम, रामदासजी, सोनू कुमार आदि भी थे। 

source: Bhaskar.com

कृषक कोल्ड स्टोर का उद्घाटन

शहर के बाईपास चौक स्थिति कृषक कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन गुरूवार को विधान पार्षद बबलू गुप्ता ने फीता काटकर किया। इस दौरान विधान पार्षद ने कहा कि देश को सबल बनाने मे किसानों की अहम भूमिका होती है। उत्तर बिहार का यह जिला कृषि बहुल क्षेत्र है। किसानों को अपने उत्पाद को संरक्षित व सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज की जरूरत पड़ती है। कोल्ड स्टोरेज के संचालक आलोक झा ने कहा कि छह हजार तीन सौ एमटी क्षमता वाला यह कोल्ड स्टोरेज अत्याधुनिक कूलिंग सिस्टम से लैस है। मौके पर कृष्ण कुमार सिंह, रविभूषण श्रीवास्तव,अजय देव, संजीव कुमार सिंह, किशोर सिंह, अब्दुल रहमान तथा पवन राज, रामेश्वर चौधरी, रघुनाथ प्रसाद सिंह, दिवाकर किशोर सिंह, विनय कुमार सिंह, रामबाबू सिंह सहित अन्य मौजूद थे। 

source: bhaskar.com

नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा

चकिया ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित निजी नर्सिंग होम में बुधवार की देर शाम प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। वहीं मौत से गुस्साए परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा मचाया । इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ की।

मृत महिला के परिजन शव को नर्सिंग होम के गेट पर रखकर हंगामा करने लगे। परिजन डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। मरीज के परिजन घंटों हंगामा करते रहे। पुलिस भी विलंब से पहुंची।

घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह दिलावरपुर निवासी निर्मला देवी पति अजय पंडित को दर्द होने पर परिजन चकिया ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे। वहीं डाक्टर ने स्थिति देखते हुए मरीज को ऑपरेशन कराने की बात कही। मृतक निर्मला देवी 21 वर्ष के जेठ विजय पंडित ने बताया कि मरीज के ऑपरेशन करने के बाद महिला को ब्लीडिंग अधिक होने लगी और उसकी मौत हो गई। वहीं नाराज परिजनों ने नर्सिंग होम की खिड़की व दरवाजे को तोड़ डाले और जमकर हंगामा मचाया। परिजन डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे।

इधर, डॉक्टर आसिफ हुसैन ने बताया कि महिला ने ऑपरेशन के बाद एक बच्ची को जन्म दिया। वहीं अचानक महिला का हार्ट चौक कर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहूंची चकिया पुलिस ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया। उसके बाद परिजन चले गये । इधर महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

source: hindustanlive

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षाएं आज से शुरू

 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (bihar board) की मैट्रिक परीक्षा 2019 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बिहार बोर्ड के अनुसार, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 का आयोजन 21 फरवरी 2019 से 28 फरवरी 2019 तक किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए राज्य के 38 जिलों से 1660609 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में राज्यभर में बनाए गए 1418 परीक्षा केंद्रों में होगा।

इस बारे में समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 1660609 परीक्षार्थियों में कुल 824888 विद्यार्थी (428273 छात्राएं व 414615 छात्र) पूरी परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में शमिल होंगे। जबकि दूसरी पाली में 817721 विद्यार्थी (408802 छात्राएं व 408919 छात्र) शामिल होंगे।


माध्यमिक परीक्षा 2019 में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए निर्देश- 

1- विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने के समय से 10 मिनट पहले ही परीक्षा भवन में दाखिल होना होगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे शुरू होगी। इसलिए वे निर्धारित समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।

2- उत्तरपुस्तिका व ओएमआर उत्तर पत्रक में परीक्षार्थी का नाम, रोल नं, रोल कोड, विषय कोड, विषय का नाम, पाली आदि की जानकारी पहले ही प्रिंटेड होगी। इसलिए परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से पहले अपने नाम और विषय का मिलान करने बाद ही परीक्षा शुरू करें।

3- किसी भी परीक्षार्थी को जूता मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित होगा। चप्प्ल पहन कर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे।

4- परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस  आदि का प्रयोग वर्जित है।

5- उत्तर पुस्तिका में व्हाइटनर, ब्लेड, इरेजर और नाखून आदि का इस्तेमाल वर्जित है। ऐसे करने वाले विद्यार्थी का परीक्षाफल अमान्य कर दिया जाएगा।

source: hindustanlive

इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

इंटरमीडिएट परीक्षा शनिवार को शहर स्थित बाबूलाल साह कन्या उच्च विद्यालय, बलदेव अयोध्या अतीम हाई स्कूल, डीपीटीएस इंटर कॉलेज, मध्य विद्यालय बालक, एमएसबीएस इंटर कॉलेज व एसआरएपी कालेज केंद्र पर शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया।

संयोजक अनुमंडल कोषांग प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया सभी परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पाली में कुल 2814 परीक्षार्थी में 50 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे जबकि दूसरे पाली में 783 परीक्षार्थी में 27 अनुपस्थित थे। परीक्षा शांतिपूर्वक व कदाचार मुक्त माहौल में कराने को लेकर स्थाई व भ्रमणशील दंडाधिकारी नियुक्त किए गए थे।

वही परीक्षा संचालन करने में सहयोगी के रूप में विकास कुमार, सुनील कुमार श्रीवास्तव, रामबाबू भगत, रामानंद राम सहित अन्य शामिल थे ।

source: bhaskar.com

इंटर की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा मंगलवार को शहर के 6 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। संयोजक अनुमंडल कोषांग प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में कुल 2097 में 41 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरे पाली में 1103 में 13 परीक्षार्थी अनुपस्थिति थे। परीक्षा शांति पूर्ण माहौल में कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर स्थाई दण्डाधिकारी के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। वही सभी केंद्रों पर भ्रमणशील दण्डाधिकारी घूमते रहे। 

Source: Dainik Bhaskar

चकिया: साहेबगंज रोड स्थित नर्सिंग होम में बच्चे की मौत

चकिया-साहेबगंज रोड स्थित नर्सिंग होम में बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, मासूम की मौत से गुस्साए लोगों ने नर्सिंग होम पर की पत्थरबाजी
source

मधुमक्खी व मत्स्य पालन से किसानों की बढ़ेगी आय

केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने रविवार को चकिया के बैशाहा में किसानों को खेती से अधिकाधिक लाभ मिलने के उपायों पर चर्चा की तथा इसके उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि आज करीब पन्द्रह हजार किसान अलग-अलग तरीके का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पांच सौ महिलाएं मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लेकर अपना और परिवार का जीविकोपार्जन कर रही हैं। उन्होंने किसानों से धान व गेहूं के साथ इन अच्छी आमदनी वाले फसल के उत्पादन की भी बात कही। उन्होंने कहा कि बांस लगा कर भी किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा मधुमक्खी तथा मत्स्य पालन में भी अपार संभावनाएं हैं।

जिले भर में 150 लोग मधुमक्खी तथा 400 लोग मत्स्य पालन कर अपनी आजीविका बखूबी चला रहे हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार की जानकारी पिपरा कोठी स्थित केन्द्र से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध केन्द्र खोलने पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि किसानों के हितों के लिए सरकार दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना पर कार्यरत हैं। इसके तहत हर खेत को बिजली के खंभे से जोड़ने का प्रावधान है। दिसंबर 2019 तक सभी खेतों को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।इस बिजली के लिए किसानों को न्यूनतम 85 पैसे प्रति यूनिट ही देने होंगे।

इस दौरान उन्होंने राजकिशोर ठाकुर के घर से बूढ़ी गंडक बांध तक सड़क निर्माण की बात भी कही। इसके साथ ही प्रखंड के बलोचक कोन्हिया टोला से अहिरौलिया होते हुए नगर जाने वाले मार्ग पर 1200 मीटर पीसीसी सड़क के निर्माण का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक श्यामबाबू यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कृषि मंत्री ने वैशाहा गांव मे जल्द ही दुग्ध सेन्टर खोलने की बात कही। पीड़ित परिवार से मिले कृषि मंत्री: इस दौरान केन्द्रीय मंत्री बैशाहा गांव में घटित दर्दनाक घटना से आहत परिवार से मिले और सात्वना दी। उन्होंने परिवार को जिविकोपार्जन हेतू पांच बकरीयां भी उपलब्ध कराई। ाृतका धनवंती की सास मधु देवी को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने उपस्थित क्षेत्रीय विधायक से हर संभव सहायता देने की बात भी कही। बीते शुक्रवार बैशाहा गांव में एक महिला और उसके तीन अबोध बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। मौके पर रोहित सिंह, नीरज सिंह, मनोज सहनी, राजा सहनी, काशी सहनी सहित अन्य मौजूद रहे।

Source: livehindustan

Exit mobile version