Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: Chakia

क्रिकेट: सासाराम ने छपरा को हरा पहुंचा सेमीफाईनल

चकिया । स्थानीय गांधी मैदान में चकिया क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में खेले जा रहे सात दिवसीय चकिया चैम्पियंस न्स ट्राफी टेनिस क्रिकेट टूनार्मेन्ट का उद्घाटन को का मुकाबला छपरा बनाम सासाराम क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक श्याम बाबू ना प्रसाद यादव ने फीता काट कर किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। सरकार भी खेल को बढ़ावा दे रही है। ना खेल में भी कैरियर है। इसके माध्यम से । यश व धन दोनों कमाया जा सकता है। जरूरत है समर्पण के भावना से खेलने की। साथ ही कहा कि चकिया शहर क की पहचान फुटबॉल आदि खेलों से है । अधिक्तर खेलो का सफल संचालन से कराने वाले पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सह भाजपा नेता हरजीत सिंह राजू को के निकट भविष्य में फुटबॉल टूनामेंट आयोजित कराने के लिए जिम्मेवारी दी तथा पुरा सहयोग देने का आश्वासन दिवा । इस घोषणा से मौजूद खेल प्रेमियों ने तालियों के गड़गड़ाहट से स्वागत किया। वहीं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरजीत सिंह ने अपना विचार व्यक्त किया । पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने विधायक को जबकि अन्य आगत अतिथियों को टुनार्मेन्ट आयोजन समिति के मोदाऊद आलम तथा रम्भू कुमार ने अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया। साथ ही विधायक रनर व विनर के लिए रखे कप का अनावरण के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टॉस छपरा की टीम ने जीती तथा पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। इस तरह बैटिंग के लिए उतरी सासाराम टीम ने निर्धारित 20 वोवर में 224 रन बना टीम पावेलियन लौट गई। वहीं जवाब में उतरी छपरा की टीम बीस ओवर में मात्र 168 रन ही बना सकी। इस प्रकार 56 रन से सासाराम की टीम ने जीत का सेहरा अपने नाम कर लिया तथा सेमीफ इनल में प्रवेश कर गई । वहीं मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सासाराम के खिलाड़ी रवि को गोविंद कुमार ओझा ने देकर सम्मानित किया। एम्पायर के रूप में मोसेराजुल होदा उर्फ टुल्लू एवं हरप्रीत सिंह सलूजा उर्फ प्रिंस तथा एनाउंसर कामेन्टेटर की जवाबदेही युवा भाजपा नेता रोहित सिंह तथा स्कोरर के रूप में रजत श्रीवास्तव ने निभाई। कार्यक्रम की शुरूआत करने से पहले स्कूली बच्चों द्वारा बैंड बाजा के साथ मार्च पास्ट निकाला गया। इस दौरान बच्चें अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज ले रखे थे तथा ग्राउंड का भ्रमण किया। छपरा टीम को विलंब से आने व एक खिलाड़ी द्वारा खेल नियम के विरुद्ध आउट होने पर बैट जमीन पर पटकने के लिए पेनाल्टी भरना पड़ा। मौके पर टीआईएस प्रिंसिपल अखिलेश कुमार सिंह वार्ड पार्षद विशाल कुमार, समाजसेवी मो फिरदौस, पवन, मोनू सहित अन्य मौजूद थे। साथ ही रविवार को दरभंगा बनाम पटना क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा।

Chakia News Graphic Banner

एड्स रोग के खिलाफ जन-जागरूकता

चकिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित एस् आरएपी महाविद्यालय परिसर से मंगलवार को एड्स रोग के खिलाफ जन-जागरूकता को लेकर महा- विद्यालय ईकाई के एन एस एस एवं हिंदू यूनिवर्स फाउंडेशन नीदरलैंड के संयुक्त तत्वाधान में रैली निकाली गई । जिसका नेतृत्व हिंदी विभागाध्यक्ष सह एन एस एस प्रभारी रंजीत कुमार दिनकर एवं रमाकांत पांडेय द्वारा की गई । यह जागरूकता रैली महाविद्यालय परिसर से बैनर आदि के साथ निकाली गई जो गांव बरमदिया एवं स्टेशन रोड समेत अन्य मार्गों से होते हुए पूनः महा- विद्यालय परिसर पहुंच समाप्त हुई। रैली परिभ्रमण के दौरान शामिल व्याख्याता तथा महाविद्यालय कर्मी व विधार्थी आदि एड्स विरुद्ध एवं बचाव के लिए स्लोगन लिखित तख्तियां हाथों में ले रखे थे तथा जन-जागरूकता को गगनभेदी नारा भी लगाया गया ।

वहीं रैली समापन के बाद व्याख्यान भवन में पूर्व T लेकर एक प्राचोक विहार समिति, पटना कुलपति सह प्राचार्य डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में एड्स होने के कारणो तथा रोकथाम एवं उपचार विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि एड्स बरती जा रही लापरवाही व अज्ञानता के कारण महामारी की तरह फैल रही है । झिजक को छोड़ परिवार व समाज में रोग के होने के मुख्य कारणों के प्रति जागरूकता पैदा करने पर बल दिया । साथ ही कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार दिनकर ने कहा कि यह एक लाईलाज बीमारी है जो संक्रमित निडील एवं रक्त के आदान-प्रदान आदि से भी हो सकता है सावधानी बरतने से बचा जा सकता है।

वहीं डॉ अंगद मिश्रा, ड- आर सनौवर अली डॉ सुमन लाल यादव, डॉ रमन, डॉ दिलीप कुमार सहित अन्य ने भी व्याख्यान प्रस्तुत किया। मौके पर चंदन कुमार, कमलेश प्रसाद यादव, कुमार रोशन पांडेय , यासमीन खातून, तबस्सुम खातून, रूपम कुमारी, मुनिता कुमारी, सूरज कुमार, अंजली कुमारी, गोल्डी कुमारी सहित बड़ी संख्या में कालेज कर्मी व विधार्थी तथा गणमान्य मौजूद थे।

Source: दैनिक उजाला

Chakia News Graphic Banner

ई-रिक्शा के ठोकर से किशोरी की मौत

चकिया में मंगलवार को एक 8 वर्षीय किशोरी की दुर्घटना में जान चली गई। यह घटना क्षेत्र के एन एच 28 से बलोचक गांव को जोड़ने वाले लिंक मार्ग पर इंडियन गैस एजेंसी के पास हुई। किशोरी को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान तेतरिया थाना क्षेत्र के सिधौलिया गांव निवासी संजय भगत की पुत्री रीतम कुमारी के रूप में हुई है।

किशोरी अपने रिश्तेदारों के पास गांव घासीपाकड़ में रह रही थी। घटना के अनुसार, ई-रिक्शा चालक अपने वाहन के साथ शहर से वापस अपने गांव जा रहा था, जब उसने किशोरी को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों और रिश्तेदारों में चीख-पुकार मच गई और अस्पताल में पहुंचे परिजन रोते-बिलखते देखे गए।

Chakia News Graphic Banner

बरमदिया की महिला की कोलकाता में ट्रेन से कटकर मौत

चकिया थाना क्षेत्र की बरमदिया वार्ड 2 निवासी महिला की कोलकाता के श्रीरामपुर स्टेशन पर रेल से कट कर मौत हो गई।मृतक महिला स्व संजय कुमार पैंतालीस वर्षीय पत्नी अस्तुरन देवी बताई जाती है । मृतका कोलकाता से सब्जी का व्यापार करती थी । घटना शनिवार की बताई जाती है. सब्जी लोड करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई । जिससे उसकी मौत हो गई।प्रशासन द्वारा मृतका का पोस्टमार्टम कोलकाता में कराया गया।जिसके बाद सोमवार सुबह एंबुलेंस से उसका शव चकिया थाना स्थित बरमदिया उसके घर पहुंचा। मृतका को एक दिव्यांग पुत्र हैं । उसकी दो पुत्रियां हैं जिसमें एक की शादी हो चुकी है। दुसरी पुत्री की शादी अगले माह होनी थी । महिला की मौत से पूरे परिवार के सामने बड़ा संकट आ खड़ा हुआ है।

Source: दैनिक उजाला

Police captured culprits

अवैध हथियार के साथ तीन गिरफ्तार | चकिया की खबर


चकिया में अपराधियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । दो अवैध देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधियों को धर दबोचा है । वहीं पकड़े गए अपराधियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्यवाई की जा रही है। इस कड़ी में रविवार को थाना परिसर में डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आलोक में त्वरित कारवाही करते हुए पुलिस द्वारा दो अग्नेयास्त्र व तीन जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

बताया कि सोशल मीडिया से प्राप्त वीडियो के आलोक में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में त्वरित गठित टीम के द्वारा सोशल मीडिया पर प्राप्त वीडियो जांच पड़ताल करने पर ग्राम शैखी चकिया वार्ड नंबर 25 निवासी वीडियो फुटेज में दिख रहे नौशाद आलम से पूछताछ की गई उसके निशानदेही पर उसी गांव निवासी उसके सहयोगी मो इफ्तार उर्फ राजा जबकि मो हाकीब को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से क्रमशः एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस एवं एक कट्ठा एक गोली बरामद किया गया |

इस संदर्भ में थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। इस छापामारी दल में डीएसपी के अलावा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अरविंद कुमार परिपुअनि गौरव कुमार व अफजल रजा एवं राजकुमार राजू तथा साक्षी सेहा सिपाही कुणाल किशोर के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

source: दैनिक उजाला – जिला संवादाता

पटना PFI आतंकी मॉड्यूल: एनआईए की पूर्वी चंपारण में छापेमारी

बिहार के पटना में पीएफआई के आतंकी ट्रेनिंग कैंप के भंडाफोड़ के बाद ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआई की टीम ने मोतिहारी में छापेमारी की। टीम ने पूर्वी चंपारण जिले के ढाका और पलनवा इलाके में अलग-अलग जगहों पर मंगवार को छापा मारा।

इस दौरान ढाका के एक मदरसा से शिक्षक को उठाया। स्थानीय पुलिस थाने में पूछताछ के बाद पुलिस मौलाना मुफ्ती असगर अली को पकड़ कर अपने साथ ले गई।

पटना में आतंकी ट्रेनिंग कैंप के खुलासे के बाद एनआईए की टीम ने पूर्वी चंपारण जिले में कई जगहों पर छापेमारी की।
इस दौरान ढाका में मदरसा से मौलाना असगर अली को पकड़ा गया है।

जानकारी के मुताबिक एनआईए टीम ने ढाका के केदार नगर स्थित जामिया मारिया निस्वा मदरसा में छापेमारी की। इस दौरान मदरसे के दो अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। एनआईए की टीम मदरसा शिक्षक मौलाना मुफ्ती असगर अली को अपने साथ लेकर गई। उस पर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का संदेह है। 

हालांकि जामा मस्जिद ढाका के मौलाना नजरुल मुबीन ने असगर अली के ढाका मदरसा में ठहरने की बात से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि असगर अली दो साल पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला स्थित एक मदरसे में पढ़ता था।

Source: Hindustan

आभूषण लूट मामले मे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान

चकिया में व्यवसायी पुत्रों को गोली मार 2.70 करोड़ के आभूषण लूट मामले का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है।चार बदमाशों को पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज से गिरफ्तार कर लिया।

एसपी डॉ कुमार आशीष का कहना है कि बदमाशों के पास से लूट के सोने-चांदी का आभूषण, आर्म्स, कारतूस व मादक पदार्थ बरामद किया गया है। लूट की योजना चकिया के स्थानीय बदमाशों ने मुजफ्फरपुर व केसरिया के पेशेवर बदमाशों के साथ मिलकर नौ मई को बनायी गयी थी। योजना के बाद से बदमाश घटना को अंजाम देने के लिये रेकी कर रहे थे। दस बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। छह बदमाश कार में थे। दो बदमाश बाइक पर तथा दो लाइनर की भूमिका में थे। सभी बदमाशाों की पहचान हो गयी है। गिरफ्तारी व लूट का और सामान बरामदगी के लिये एसआईटी छापेमारी कर रही है। सीसीटीवी फुटेज से ही बदमाशों की पहचान हुई।

बरामद आर्म्स व आभूषण : बदमाशों के पास से लूट के सात सौ पांच ग्राम सोने के आभूषण, दो किलो आठ सौ तीस ग्राम चांदी के आभूषण, एक पिस्टल, पांच जिन्दा कारतूस व एक किलोग्राम चरस बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ पूर्व से लूट के तीन मामले दर्ज हैं।

Chakia News Graphic Banner

चकिया के 77 टोला में 1 जून से चलेगा समर कैंप

चकिया प्रखंड क्षेत्र के 77 टोला में 1 जून से समर कैंप चलेगा। समर केंप में 4,5 व 6 वर्ग के 770 बच्चे पढ़ेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बीआरसी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के 77 टोला सेवकों को प्रशिक्षित किया गया है।

सभी टोला सेवकों को दो दिनों के अंदर प्रत्येक टोला से 4, 5 व वर्ग 6 के दस दस बच्चों की सूची बनाकर बीआरसी में जमा कराने का निर्देश दिया गया है। 1 जून से 30 तक अक्षर आंचल योजना से कोई बच्चा पीछे नहीं, माता भी छूटे नहीं कार्यक्रम के तहत प्रखंड के 77 टोला में समर कैंप का आयोजन होगा। इस संबंध में बी ई ओ मिथिलेश कुमारी ने बताया कि महादलित, दलित, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत एक माह चलने वाली समर कैंप को सफल बनाने को लेकर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

समर कैंप में शिक्षा सेवक व शिक्षा सेवक तालमी मरकज के द्वारा सभी टोला में बच्चो के पढ़ने व सरल गणित के बुनियादी दक्षता को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे। 1 जून से प्रखंड के 77 टोला में 770 बच्चों को पढ़ाने के लिए केंद्र का चयन कर लिया गया है।

Source: Hindustan

कठिन परिस्थिति में रहने वाले बच्चों को चिह्नित कर सरकारी योजनाओं से जोड़ने की हो पहल

चकिया प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्राइसम भवन में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख कुमारी रीना की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाल विवाह बाल श्रम बाल तस्करी बाल शोषण पर अंकुश लगाने के लिए पंचायत और वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण समिति गठन करने पर विस्तृत चर्चा की गई।

चकिया प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्राइसम भवन में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख कुमारी रीना की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल शोषण पर अंकुश लगाने के लिए पंचायत और वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण समिति गठन करने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम व यूनिसेफ के सहयोग से सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान प्रोजेक्ट के प्रखंड समन्वयक कृष्णा कुमार ने कहा कि कठिन परिस्थिति में रहने वाले बच्चों को चिह्नित कर सरकारी योजनाओं से जोड़ने का संकल्प सभी जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों को लेना होगा। कहा कि बच्चों के संरक्षण में काम करने वाले सभी स्टेकहोल्डर यथा जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता का यह दायित्व है कि बच्चों के प्रति लोगों की सोच व व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए किसी भी भेदभाव के बिना जागरूकता अभियान लगातार चलाएं, जिससे हम बच्चों के अधिकारों व संरक्षण दिलाने में कामयाब हो सकते हैं। बैठक में जनप्रतिनिधियों की ओर से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी का उचित सहयोग नहीं मिलने की बात सामने आई।

जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण उनकी बैठक में उपस्थिति नगण्य रही। करीब दो घंटे विलंब से शुरू हुई बैठक में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 एवं बाल श्रम अधिनियम 1986 के बारे में विस्तृत चर्चा की एवं बाल विवाह बाल मजदूरी किस तरह से कम हो इस पर उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की। समाज में हो रही सभी गैर कानूनी शादी को रोकने और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को एक साथ मिलकर कार्य करने को कहा गया। प्रखंड प्रमुख कुमारी रीना ने कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधियों को मिलकर वार्ड व पंचायत स्तर पर सभी योजनाओं से बच्चों को जुड़वाना होगा और उनके संरक्षण की बात करनी होगी। उप प्रमुख अर्पणा देवी ने बाल संरक्षण के मुद्दों पर सक्रिय रूप में काम करने की अपील की। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अनुमेहा ने कहा कि बाल संरक्षण समिति की जो संरचना है प्रखंड स्तर, पंचायत स्तर, वार्ड स्तर पर सशक्त करने की जरूरत है। प्रखंड समन्वयक सुशील कुमार आजाद एवं जितेंद्र कुमार सिंह संयुक्त राष्ट्रसंघ महाअधिवेशन द्वारा पारित बच्चों के 54 अधिकारों के साथ-साथ मुख्य चार अधिकारों पर विस्तृत जानकारी दी। प्रखंड प्रवर्तन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को होटल ढाबा में कमाने के लिए नहीं भेजने की बात कही। चाइल्डलाइन के प्रतिनिधि नारायण मजूमदार ने बच्चों के संरक्षण की बात बताते हुए परवरिश योजना के बारे में बताया। बैठक में पंचायत समिति बालेश्वर सहनी, नवल किशोर सिंह, बीसी विकास कुमार, अरविन्द कुमार पांडेय, पीएस शंभू कुमार, महिला सुपरवाइजर माधुरी कुमारी, आरसी सुल्ताना, स्वास्थ्य विभाग के राजीव रंजन, आइसीडीएस बीसी रश्मि राज, प्रखंड लिपिक राजकिशोर कुमार, चाइल्ड लाइन से अजय कुमार, विकास मित्र रामकुमार, कविता कुमारी, ध्रुव कुमार बैठा, प्रियंका कुमारी, सरिता कुमारी, मुकेश राम समेत अन्य जनप्रतिनिधि व प्रखंडकर्मी मौजूद थे।

Source: Jagran

बिहार में 8 जून तक लॉकडाउनः जानिए पूरा डिटेल

बिहार में लॉकडाउन को लेकर आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक थी। बैठक में लॉकडाउन को एक हफ्ते तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि राज्य सरकार ने कई तरह की छूट देने का निर्णय लिया है। लॉकडाउन को 8 जून तक के लिए बढ़ाया गया है।

जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके अनुसार बैठक में दुकानों को खोलने की समय में बढ़ोतरी की गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

जानकारी के अनुसार अब सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक दूकानों को खोलने की अनुमति होगी। लेकिन दूकानें अल्टरनेट खुलेंगी। वहीं निजी दफ्तर बंद रहेंगे। खान-पान,कृषि से जुड़ी दुकानों के अलावे अन्य कई व्यवसायिक प्रतिष्ठाों को खोलने का निर्णय लिया गया है।

Source: news4nation

Exit mobile version