Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: Chakia

फिट इंडिया फ्रीडम रन – लायन्स क्लब, अनुमंडल प्रशासन चकिया

लायन्स क्लब ऑफ चकिया एवम् अनुमंडल प्रशासन चकिया के संयुक्त तत्वाधान में “फिट इंडिया फ्रीडम रन” का आयोजन किया गया जिसकी अगुआई अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार एवं प्रबंधन क्लब अध्यक्ष लायन् सत्यम वत्स ने किया।

कार्यक्रम को जागरूकता अभियान के रूप आयोजित किया गया जिसमें शरीर के प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने एवं स्वस्थ रहने की बातें अनुमंडल अधिकारी बृजेश कुमार द्वारा कही गई।वही क्लब संरक्षक अनिल यादव द्वारा प्रतिदिन दौड़ लगाने एवं व्यायाम करने का आग्रह उपस्थित लोगों को बीच किया। यह दौड़ चकिया थाना से प्रारंभ होकर सुभाष चौक होते हुए रूप महल कैंपस के निकट संपन्न हुआ ।लायन् सत्यम वत्स ने दौड़ में शामिल युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एवं कला संस्कृति विभाग ने 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ रहने के लिए ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ के तहत रन का आयोजन कराने का निर्देश दिया था वही सचिव विशाल जायसवाल ने कहा कि कॉरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव हेतु रोज योग प्राणायाम का अहम महत्व है।

मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी पवन पासवान, सहायक विद्युत अभियंता वसीम रजा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अब्दुल कयूम, सीओ राजकिशोर साह, चकिया थाना से दरोगा धर्मेन्द्र कुमार, केसरिया एमओ अरुण सिंह के साथ साथ लायन्स क्लब चकिया से कोसाध्यक्ष कुंवर संदीप, ओमप्रकाश कुमार, डॉ संदीप कुमार, राम पुकार पासवान, सत्यम द्विवेदी, रवि प्रकाश एवम् अभिषेक त्रिपाठी उपस्थित रहे वही युवा संघर्ष शक्ति से मुना सिंह, संतोष सिंह, मुना गुप्ता एवम् रौशन कुमार की भूमिका रही।

unlock 3.0 guidelines

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में खुलने वाले निर्देश

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में 01 अगस्त से 16 अगस्त तक अनलॉक 3.0 खुलने वाले निर्देश


प्रतिदिन – खुलने वाले प्रतिष्ठान – 24×7
स्वास्थ सेवा से सम्बंधित सारे संस्थान

प्रतिदिन – सुबह 6 बजे से अपराह्न 5 बजे तक
फल एवं सब्जी की दुकाने, दूध तथा डेयरी उत्पाद की दुकाने, मोटर पार्ट्स और गैरेज, गैस एजेंसी

प्रतिदिन – सुबह 6 बजे से रात के 8 बजे तक
रेस्टोरेंट, ढाबा के माध्यम से केवल होम डिलीवरी और टेक अवे की सुविधा

सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार – सुबह 6 बजे से अपराह्न 2 बजे तक
मीट/मछली, कृषि उत्पादक, कीटनाशक उर्वरक तथा मिठाई की दुकान

सोमवार, बुधवार, शुक्रवार – सुबह 6 बजे से अपराह्न 2 बजे तक
सभी अन्य प्रकार की दुकाने और निजी कार्यालय (50% कर्मचारियों के उपस्तिथि के साथ)

रक्षा बंधन का त्यौहार 03-08-2020 को मनाया जायेगा, इसके मद्देनज़र सभी प्रकार की दुकान 02-08-2020 तथा 03-08-2020
को संध्या 5 बजे तक खोलने की अनुमति होगी

निजी वाहन का परिचालन प्रातः 6 से रात 9 बजे तक मोटरसाइकिल पर 01, टेम्पू-ई रिक्शा पर ०२ तथा चार पहिया पर चालक समेत 04 लोगो की अनुमति होगी

गुरुवार एवं रविवार के दिन पुरे जिले में मोटरसाइकिल परिचालन बंद रहेगी, सरकारी कर्मचारियों को छोड़कर केवल स्वस्थ सम्बंधित कारणो से ही मोटरसाइकिल का परिचालन की अनुमति होगी

हॉन्गकॉन्ग ने कोरोना की वजह से चुनाव टाला।

हॉन्गकॉन्ग ने कोरोना महामारी की वजह से एक साल के लिए चुनाव टाला। वही बिहार में सत्ता में आने या बने रहने के लिए हमारे रहनुमाई नेता तथा सुशाशन व्यवस्था चुनाव के लिए अग्रसर हैं न स्वास्थ्य की चिंता हैं न लोगो का ध्यान। बाढ़ से कितनी आबादी त्रस्त है फिर भी इनको चुनाव का महापर्व मनाना हैं और कोई नही हैं काम बस चुनाव चुनाव करना हैं यही हैं एक काम।

आप अपनी राय दे चुनाव के लिए।

चकिया में बस की ठोकर से मां-बेटी की मौत, पति व पुत्री घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना क्षेत्र के बनरझूला चौक के समीप गुरुवार को पंजाब की एक बस ने बाइक सवार एक ही परिवार के चार लोगों को रौंद दिया। इससे बाइक सवार मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिता पुत्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। सड़क पर शव बिखरे होने के कारण करीब आधा घंटे तक राजमार्ग जाम रहा। बताया जाता है कि कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के छोटी हरदिया निवासी सदरुल अंसारी का पुत्र शकील अंसारी अपाची बाइक से पत्नी शबनम खातून व दो पुत्रियों के साथ अपनी ससुराल वैशाली जिला के गोरौल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उक्त स्थान पर जैसे ही एनएच 104 में जाने के लिए बाइक को टर्न किया कि पीछे से आ रही हरगोबिद कंपनी की बस (पीबी 13 ए आर 0375) ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे वे तथा उनकी दुधमुंही बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए तथा उनकी पत्नी शबनम खातून व बड़ी पुत्री ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घायल शकील व उनकी दुधमुंही बच्ची को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। यहां उपस्थित चिकित्सकों ने शकील की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। वही बच्ची का चकिया में ही इलाज किया जा रहा हैं। बताया जाता है कि शकील दिल्ली में सिलाई का काम करता है। लॉक डाउन के दौरान वह ससुराल में रह रहा था। वहां से आज अपनी पत्नी व दो पुत्री को लेकर घर लौट रहा था कि दुर्घटना का शिकार हो गया। पुलिस ने मृतक मां बेटी की शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।

source: Jagran

बिहार में फिर 16 दिनों के लिए बढ़ा लॉकडाउन, जानिए गाइडलाइन्‍स

बिहार में कोरोना संक्रमण के लगातार खराब होते हालात को देखते हुए एक अगस्‍त से 16 अगस्‍त तक फिर लॉकडाउन लागू  कर दिया गया है। इसके लिए गुरुवार को राज्‍य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया। विदित हो कि राज्‍य में पहले से ही 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू है, जिसे 16 अगस्‍त तब बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन के दौरान केटेनमेंट जोन में पूरी सख्ती बरती जाएगी। हालांकि, कई छूटें भी दी गईं हैं।

01 से 16 अगस्‍त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

राज्‍य सरकार ने कोरोना के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। इस मामले को लेकर राज्य सरकार के आला अधिकारियों के साथ मुख्य सचिव की हुई बैठक में स्थिति की समीक्षा के बाद इसका फैसला लिया गया है। लॉकडाउन की अवधि को एक अगस्त से बढ़ाकर अगले 16 दिन के लिए प्रभावी कर दिया गया है।

50 फीसद कर्मियों के साथ खुलेंगे कार्यालय

लॉकडाउन पूर्व की तरह ही होगा, लेकिन इसमें कुछ रियायतें भी दी गई हैं। सरकारी दफ्तरों को 50 फीसद कर्मचारियों के साथ खोलने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही निजी क्षेत्र के कार्यालय को भी 50 फ़ीसद कर्मचारियों के साथ खोलने के आदेश दिए गए हैं।

अभी बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान, धर्म स्थल

लॉकडाउन में जिन चीजों को पूरी तरह से बंद रखने के आदेश दिए गए हैं उसमें सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद रखने के आदेश दिए गए गए हैं। सभी प्रकार के राजनीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी रोक होगी। पार्क व जिम भी बंद रहेंगे।

लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी, जानिए

  • राज्‍य सरकार ने लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी कर दी है। आइए डालते हैं इसपर नजर…
  • इनपर लगाया गया है प्रतिबंध
  • कंटेनमेंट जोन में सभी तरह की गतिविधियों पर प्रतिबंध जारी रहेगा।
  • राज्य सरकार तथा भारत सरकार के कार्यालय, अर्धसरकारी कार्यालय और सार्वजनिक निगमों के कार्यालयों में 50 फीसद कर्मचारियों के साथ काम होगा। निजी कार्यालयों में ऐसा ही प्रावधान रहेगा। केवल बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सिंचाई, खाद्य वितरण, कृषि एवं पशुपालन विभागों को इसमें छूट दी गई है।
  • राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियां बंद रहेंगी। शॉपिंग मॉल भी बंद रहेंगे।

इन्‍हें दी गई है छूट

  • सभी अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों और कार्यों को छूट दी गई है।
  • अनाज, दूध, मांस-मछली, फल, सब्जी आदि के दुकानें खुली रहेंगी।
  • जिला प्रशासन दुकानों व बाजार का समय तय करेगा।
  • बैंक और एटीएम खुले रहेंगे।
  • होटल, रेस्त्रां व ढाबे आदि खुलेंगे, लेकिन केवल होम डिलेवरी देंगे।
  • रेल व हवाई सफर को अनु‍मति रहेगी।
  • ऑटो व टैक्सी पूरे राज्य में चलते रहेंगे।
  • निजी वाहन चलेंगे।
  • जरूरी सेवाओं के लिए गाड़ियों का संचालन किया जा सकता है।
  • सेना, केंद्रीय सुरक्षा बल, कोषागार, सार्वजनिक उपयोगिता (पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी), आपदा प्रबंधन, ऊर्जा क्षेत्र, डाकघर, बैंक, एटीएम और मौसम विभाग जैसी चेतावनी देने वाली एजेंसियां लॉकडाउन से मुक्त रहेंगी।
  • पुलिस, सुरक्षा और आपातकालीन सेवाएं खुली रहेंगी।
  • नाइट कफ्यू रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा।

चकिया में फेल हो रहा लॉकडाउन

 चकिया शहर में लॉक डाउन पूरी तरह फेल हैं। नतीजतन दिनभर सड़कों पर आमदिनों की तरह लोगों की भीड़ जुटी रह रही है । सुबह से ही शहर के कई कपड़ों की दुकान, जूता चपल की दुकान, ज्वेलरी की दुकान, श्रृंगार की दुकान समेत वैसी सारी दुकानें खुली रही, जिसे लॉक डाउन के दौरान पूरी तरह बंद कर दिया गया हैं। वही किराना, हार्डवेयर समेत वह सारी दुकानें, जिन्हें एक बजे दिन तक खोलने का आदेश है, आज दिनभर खुली रही। कोई भी इसे देखने सुनने वाला नही हैं।

शहर की सड़कों पर बाइक पर दो से तीन लोग बिना मास्क का घूमते दिखे। पैदल हो,साइकिल से हो, बाइक से हो या फिर चार चक्के से, सभी लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते दिखे। ऐसा नही है कि पुलिस की गाड़ी नही निकलती। दिनभर पुलिस की दो गश्ती गाड़ी सड़कों पर दौड़ते रही, लेकिन लॉक डाउन से किसी को कोई मतलब नही। यहां अघोषित रूप से थाना पुलिस ने लॉक डाउन की छूट दे रखी हैं। शहर की कई दुकानें देर शाम तक तबतक खुली रह रही है, जबतक बाजार में लोग दिखें। जब अनुमंडल मुख्यालय की यह स्थिति है तो ग्रामीण क्षेत्र में लॉक डाउन की क्या स्थिति है, इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है।

source: Jagran

चकिया सीओ निकले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

चकिया अंचलाधिकारी का बुधवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आया हैं। वे बुखार व सर्दी खांसी से पीड़ित होने के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में कोविड 19 की एंटीजन किट से जांच कराए थे। इसकी जानकारी अंचलाधिकारी ने दी। पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में ही आइसोलेट कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को रेफरल अस्पताल में एंटीजन किट से 28 लोगों की जांच की गई, जिसमें अंचलाधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। सीओ का पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों, कर्मचारियों,जनप्रतिनिधियों व आमजनों में हड़कंप मचा हुआ हैं।

स्थानीय विधायक श्यामबाबू यादव भी बाढ़ राहत कार्य को लेकर लगातार उनके संपर्क में रहे हैं। उन्होंने विधायक व बीडीओ अब्दुल कयूम के साथ बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत का वितरण किया है। वितरण से लौटने के बाद उनको पता चला कि रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। सीओ के पॉजिटिव होने की सूचना के बाद स्थानीय विधायक, बीडीओ, सीओ के संपर्क में आए कर्मचारियों व सीओ के परिवार के सदस्यों की जांच कराई जाएगी।

source: Jagran

नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा

अनुमंडल क्षेत्र के वृंदावन परसौनी गांव अवस्थित कैलाश आश्रम परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी महायज्ञ हेतु बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 1100 महिलाओं ने भाग लिया। यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर चकिया नगर भ्रमण करते हुए बारा घाट गंडक नदी पहुंचा। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भर जल यात्रा वापस यज्ञ स्थल पहुंच कर समाप्त हो गई। इस यज्ञ के मुख्य आचार्य के रूप में सीताराम दास शास्त्री,जबकि जल यात्रा को सफल बनाने में प्रमोद कुमार कुशवाहा, अच्छेलाल प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, अरुण बैठा, महेश यादव, विजय कुशवाहा, चंद्रिका सिंह, अमीर राय, सुरेश सिंह, रामनिवास शाह, रूपन सिंह, राजेश्वर सिंह, प्रदीप राय, विनय राम, रामविलास साह, भागल, रामेश्वर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे। इस महायज्ञ में संत समागम प्रवचन, रभंडारा सहित मेला का भी आयोजन किया गया है। 
महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा में शामिल लोग। 

source: bhaskar.com

अलग-अलग जगहों पर तीन की मौत

चकिया लाइन होटल पर ट्रक में सोये चालक की मौत हो गयी। उसका नाम त्रिलोक सिंह था जो जालंधर रोह अमृतसर का रहने वाला था।
सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया। चालक के साथ आये खलासी का कहना है कि उसके सीने में दर्द हुआ तो दवा खायी थी। रात में खाना खाकर सो गया। सुबह नहीं उठ पाया है। ट्रक पर बरौनी से पंजाब सरिया लोडकर जा रहा था।


नहर मे डूबने से हुई मौत

कल्याणपुर। राजपुर पंचायत के बहुआरा हरिवंश निवासी सुनील पासवान के तीन साल का पुत्र सत्यम की मौत रविवार को नहर में डूबने हो गयी। पिता चारा काटने खेत में गये थे। सत्यम भी उनके पीछे पीछे चला गया। जब पिता खेत से वापस लौटे तो अपने बच्चे को घर पर नहीं देख उसे खोजने निकले। खोजबीन के बाद उसका शव नहर में मिला।


झाड़ी से अज्ञात शव बरामद

चकिया। चकिया मेहसी रेल खंड पर हरपुरनाग रेलवे गुमटी के समीप रेलवे ट्रैक व एनएच 28 रोड के झाड़ी में बीच एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा था। पुलिस ने रविवार की देर शाम शव को बरामद किया। लोग हत्या कर शव को फेंकने की चर्चा कर रहे थे। पुष्टि प्रभारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने की।

source: livehindustan

इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

इंटरमीडिएट परीक्षा शनिवार को शहर स्थित बाबूलाल साह कन्या उच्च विद्यालय, बलदेव अयोध्या अतीम हाई स्कूल, डीपीटीएस इंटर कॉलेज, मध्य विद्यालय बालक, एमएसबीएस इंटर कॉलेज व एसआरएपी कालेज केंद्र पर शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया।

संयोजक अनुमंडल कोषांग प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया सभी परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पाली में कुल 2814 परीक्षार्थी में 50 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे जबकि दूसरे पाली में 783 परीक्षार्थी में 27 अनुपस्थित थे। परीक्षा शांतिपूर्वक व कदाचार मुक्त माहौल में कराने को लेकर स्थाई व भ्रमणशील दंडाधिकारी नियुक्त किए गए थे।

वही परीक्षा संचालन करने में सहयोगी के रूप में विकास कुमार, सुनील कुमार श्रीवास्तव, रामबाबू भगत, रामानंद राम सहित अन्य शामिल थे ।

source: bhaskar.com

Exit mobile version