Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: chakiya

कड़ी सुरक्षा के बीचबीपीएससी परीक्षा हुई सम्पन्न

चकिया शहर स्थित पांच परीक्षा केंद्रों पर आयोजित बीपीएससी की परीक्षा शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गया । परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर स्थाई मजिस्ट्रेट के देखरेख में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था । वही आला अधिकारियों की वाहन ने लगातार गस्त लगती दिखी।

एसआरएपी महाविद्यालय केंद्र पर 7 सौ 92 जबकि बीएएपी प्लस टू विद्यालय केंद्र पर 9 सौ तथा बीएलएस हाई स्कूल परीक्षा केन्द्र पर 6 सौ एवं डीपीटीएस इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र 3 सौ 96 व लेवाना पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर 6 सौ 96 परीक्षार्थियों को सूचि अनुसार शामिल होना था । इस बाबत एसडीओ शिवानी शुभम ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल परीक्षा संपन्न हुई ।

source: दैनिक उजाला

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

चकिया रेलवे समपार संख्या 136 के पास 05259 अप ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की दुखद और दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार की रात देर शाम को घटित हुई बताई जा रही है। मृतक की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव जितौरा के निवासी सिध्दांत कुमार के रूप में की गई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस मामले की पुष्टि आरपीएफ इंचार्ज राजेश झा ने करते हुए आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।

source: दैनिक उजाला

Chakia News Graphic Banner

भूमि विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, पांच घायल


चकिया थाना क्षेत्र के मठ गरीब में दो पक्षों के बीच हुए भूमि विवाद में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों का स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। मारपीट में संतोष पासवान, नंदकिशोर पासवान, कुमारी देवी, सीमा देवी व रवि पासवान घायल हो गए। इस मामले में घायलों मे शामिल युवक संतोष कुमार के बयान पर चकिया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

प्राथमिकी में सुदीश साह, भोला साह, पुकार साह, हीरा साह, त्रिभुवन साह व अंग्रेज साह आदि पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने मारपीट कर महिलाओं के गहने छीन लेने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

source: दैनिक उजाला

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार घायल

चकिया में सड़क दुर्घटना में एक बाईक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना गुरुवार की देर शाम एन एच 28 पर गांव ओझा टोला के सामने घटित बताई गई है। घायल व्यक्ति को ग्रामीणों ने आनन-फानन में ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति नाजुक देख श्री कृष्णा सिंह मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया ।घायल व्यक्ति जो मवेशी व्यापारी बताया जा रहा है जिनकी पहचान सीतामढ़ी जिला अंतर्गत का रहने वाले प्रमोद राय के रूप में बताई गई है घटना को लेकर बताया गया है कि व्यापारी बाइक से आ रहे थे कि घटनास्थल के सामने कोई अज्ञात वाहन चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए।

Source: दैनिक उजाला

जिलाधिकारी ने खुद संभाला लॉकडाउन की कमान

पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी 6 अगस्त 2020

जिला पदाधिकारी मोतिहारी श्री शीर्षत कपिल अशोक पुलिस अधीक्षक एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों ने लॉकडाउन के अनुपालन कराने हेतु आज कचहरी चौक , मीना बाजार , होशीला चौक ,मखिया जिरात, छतौनी चौक नगर का भ्रमण किया और लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूकता के तहत मास्क लगाने ,सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने हेतु लोगों से अपील की।

संक्रमण से बचाव हेतु घर में रहने की सलाह दी।जो लोग आवश्यक कार्य से बाहर निकले थे उन्हें आवश्यक कार्य कर तुरंत घर लौटने को कहा । जो लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकले थे जिलाधिकारी ने डीटीओ एमवीआई को निर्देश दिया अगले 10 दिनों तक लगातार चेकिंग अभियान चलाएं बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहनों का चार पहिया वाहन का एवं बिना मास्क लगाए लोगों से जुर्माने की राशि वसूल करें ।


एसडीओ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दंडाधिकारी को उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारीयों को दिया।

जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों का भी जायजा लिया और प्रतिदिन आशा वर्कर को उनके घर जाकर के उनका मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया ।जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन सख्ती से पालन कराने को कहा है। उन्होंने कहा जो पॉजिटिव है और होम आइसोलेशन में.रह रहे हैं। उसके घर पर पोस्टर चस्पा कर दें ।जिससे पता चल सके और आशा वर्कर उसका निगरानी कर सके।

उन्होंने डब्ल्यूएचओ के अधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। कंटेनमेंट जोन गायत्री नगर बेल बनमा के निरीक्षण के पश्चात नर्सिंग होम का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश संचालक को और डॉक्टर को दिया।

जिलाधिकारी ने शहर में स्थित पुस्तकालय भवन का भी निरीक्षण किया। लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने में जिलाधिकारी के साथ सहायक समाहर्ता ,पुलिस अधीक्षक श्री नवीन चंद्र झा जिला परिवहन पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं एसडीपीओ सदर एवं जिला के अन्य पदाधिकारी साथ में थे।

सौजन्य: जिलाधिकारी मोतिहारी फेसबुक पेज

हॉन्गकॉन्ग ने कोरोना की वजह से चुनाव टाला।

हॉन्गकॉन्ग ने कोरोना महामारी की वजह से एक साल के लिए चुनाव टाला। वही बिहार में सत्ता में आने या बने रहने के लिए हमारे रहनुमाई नेता तथा सुशाशन व्यवस्था चुनाव के लिए अग्रसर हैं न स्वास्थ्य की चिंता हैं न लोगो का ध्यान। बाढ़ से कितनी आबादी त्रस्त है फिर भी इनको चुनाव का महापर्व मनाना हैं और कोई नही हैं काम बस चुनाव चुनाव करना हैं यही हैं एक काम।

आप अपनी राय दे चुनाव के लिए।

चकिया सीओ निकले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

चकिया अंचलाधिकारी का बुधवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आया हैं। वे बुखार व सर्दी खांसी से पीड़ित होने के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में कोविड 19 की एंटीजन किट से जांच कराए थे। इसकी जानकारी अंचलाधिकारी ने दी। पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में ही आइसोलेट कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को रेफरल अस्पताल में एंटीजन किट से 28 लोगों की जांच की गई, जिसमें अंचलाधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। सीओ का पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों, कर्मचारियों,जनप्रतिनिधियों व आमजनों में हड़कंप मचा हुआ हैं।

स्थानीय विधायक श्यामबाबू यादव भी बाढ़ राहत कार्य को लेकर लगातार उनके संपर्क में रहे हैं। उन्होंने विधायक व बीडीओ अब्दुल कयूम के साथ बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत का वितरण किया है। वितरण से लौटने के बाद उनको पता चला कि रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। सीओ के पॉजिटिव होने की सूचना के बाद स्थानीय विधायक, बीडीओ, सीओ के संपर्क में आए कर्मचारियों व सीओ के परिवार के सदस्यों की जांच कराई जाएगी।

source: Jagran

बखर गांव में अगलगी में चार घर जले

थाना क्षेत्र के कोयला बेलवा पंचायत के बखरी गांव में बीती रात अचानक लगी आग से चार घर जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे अग्निशामक दस्ता ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया। जिससे आग आगे फैलने से रुक गई। अगलगी में बद्री सहनी के घर में रखा नकद, आभूषण, एक बाइक अन्य वस्तुएं सहित एक बकरी जल कर मर गई। वहीं सत्येंद्र सहनी, बिजली सहनी, जितेंद्र सहनी के घर में रखा नगद, आभूषण, अनाज, फर्निचर, खाने-पीने की वस्तुएं जल कर राख हो गई। अगलगी में लाखों रुपये की संपति जल गई। कल्याणपुर सीओ ने बताया कि आपदा प्रबंधन के मानकों के आलोक मे पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा। 

bhaskar.com

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली रैली, वोट करने के लिए किया गया प्रेरित

बाबूलाल साह कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान रैली निकाली गई व विद्यालय परिसर में पेंटिंग प्रतियोगिता तथा निर्वाचक साक्षरता क्लब कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के शिक्षक व छात्राओं से शपथ पत्र लिया गया। रैली विद्यालय परिसर से प्रभारी प्रधानाध्यापिका एकता वर्मा के नेतृत्व में निकाली गई। जो शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण की। इस दौरान शामिल बच्चों ने “पहले मतदान, फिर जलपान, “सत्य व ईमान से सरकार बने मतदान से” आदि गगनभेदी नारे लगाए। रैली में शिक्षक मृगेंद्र कुमार सिंह, प्रेम कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद, जगन्नाथ प्रसाद ,ममता मिश्रा सहित अन्य शिक्षक अभिभावक शामिल हुए। वहीं विद्यालय में निर्वाचक साक्षरता क्लब के तहत नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सुनील कुमार श्रीवास्तव एवं वरीय शिक्षक सह नोडल पदाधिकारी मृगेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में छात्राओं को मतदान के लिए प्रेरित करने पर बल दिया गया। मतदान से संबंधित विषयों पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम चित्रांगदा, द्वितीय संजना कुमारी व तृतीय सलोनी कुमारी रही। इस बाबत प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने बताया कि सफल छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। 

मतदान करने के लिए शपथ पत्र के साथ छात्राएं व शिक्षक। 

source: bhaskar.com

Exit mobile version