Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: chunav

हॉन्गकॉन्ग ने कोरोना की वजह से चुनाव टाला।

हॉन्गकॉन्ग ने कोरोना महामारी की वजह से एक साल के लिए चुनाव टाला। वही बिहार में सत्ता में आने या बने रहने के लिए हमारे रहनुमाई नेता तथा सुशाशन व्यवस्था चुनाव के लिए अग्रसर हैं न स्वास्थ्य की चिंता हैं न लोगो का ध्यान। बाढ़ से कितनी आबादी त्रस्त है फिर भी इनको चुनाव का महापर्व मनाना हैं और कोई नही हैं काम बस चुनाव चुनाव करना हैं यही हैं एक काम।

आप अपनी राय दे चुनाव के लिए।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली रैली, वोट करने के लिए किया गया प्रेरित

बाबूलाल साह कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान रैली निकाली गई व विद्यालय परिसर में पेंटिंग प्रतियोगिता तथा निर्वाचक साक्षरता क्लब कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के शिक्षक व छात्राओं से शपथ पत्र लिया गया। रैली विद्यालय परिसर से प्रभारी प्रधानाध्यापिका एकता वर्मा के नेतृत्व में निकाली गई। जो शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण की। इस दौरान शामिल बच्चों ने “पहले मतदान, फिर जलपान, “सत्य व ईमान से सरकार बने मतदान से” आदि गगनभेदी नारे लगाए। रैली में शिक्षक मृगेंद्र कुमार सिंह, प्रेम कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद, जगन्नाथ प्रसाद ,ममता मिश्रा सहित अन्य शिक्षक अभिभावक शामिल हुए। वहीं विद्यालय में निर्वाचक साक्षरता क्लब के तहत नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सुनील कुमार श्रीवास्तव एवं वरीय शिक्षक सह नोडल पदाधिकारी मृगेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में छात्राओं को मतदान के लिए प्रेरित करने पर बल दिया गया। मतदान से संबंधित विषयों पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम चित्रांगदा, द्वितीय संजना कुमारी व तृतीय सलोनी कुमारी रही। इस बाबत प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने बताया कि सफल छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। 

मतदान करने के लिए शपथ पत्र के साथ छात्राएं व शिक्षक। 

source: bhaskar.com