फिट इंडिया फ्रीडम रन – लायन्स क्लब, अनुमंडल प्रशासन चकिया
लायन्स क्लब ऑफ चकिया एवम् अनुमंडल प्रशासन चकिया के संयुक्त तत्वाधान में “फिट इंडिया फ्रीडम रन” का आयोजन किया गया जिसकी अगुआई अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार एवं प्रबंधन क्लब अध्यक्ष लायन् सत्यम वत्स ने किया।
कार्यक्रम को जागरूकता अभियान के रूप आयोजित किया गया जिसमें शरीर के प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने एवं स्वस्थ रहने की बातें अनुमंडल अधिकारी बृजेश कुमार द्वारा कही गई।वही क्लब संरक्षक अनिल यादव द्वारा प्रतिदिन दौड़ लगाने एवं व्यायाम करने का आग्रह उपस्थित लोगों को बीच किया। यह दौड़ चकिया थाना से प्रारंभ होकर सुभाष चौक होते हुए रूप महल कैंपस के निकट संपन्न हुआ ।लायन् सत्यम वत्स ने दौड़ में शामिल युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एवं कला संस्कृति विभाग ने 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ रहने के लिए ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ के तहत रन का आयोजन कराने का निर्देश दिया था वही सचिव विशाल जायसवाल ने कहा कि कॉरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव हेतु रोज योग प्राणायाम का अहम महत्व है।
मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी पवन पासवान, सहायक विद्युत अभियंता वसीम रजा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अब्दुल कयूम, सीओ राजकिशोर साह, चकिया थाना से दरोगा धर्मेन्द्र कुमार, केसरिया एमओ अरुण सिंह के साथ साथ लायन्स क्लब चकिया से कोसाध्यक्ष कुंवर संदीप, ओमप्रकाश कुमार, डॉ संदीप कुमार, राम पुकार पासवान, सत्यम द्विवेदी, रवि प्रकाश एवम् अभिषेक त्रिपाठी उपस्थित रहे वही युवा संघर्ष शक्ति से मुना सिंह, संतोष सिंह, मुना गुप्ता एवम् रौशन कुमार की भूमिका रही।