Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: flood in bihar

जनता ने विधायक को बंधक बना मांगा हिसाब।

मामला सीवान जिले के महाराजगंज का है जहाँ की जनता अब सुशासन के लिए आवाज तेज कर दी हैं सत्ताधारी दल जेडीयू के विधायक को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. बीच सड़क पर सरेआम विधायक को ग्रामीणों का गुस्से का सामना करना पड़ा है.  बाढ़ संकट में मदद नहीं करने को लेकर स्थानीय लोगों में  नाराजगी है.

महाराजगंज सीट से जेडीयू के विधायक हेमनारायण साह को बाढ़ पीड़ितों ने उस वक्त बंधक बना लिया, जब वह अपने बॉडीगार्ड के साथ गाड़ी से कहीं जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक जिन लोगों ने विधायक का रास्ता रोका है, वे बाढ़ पीड़ित हैं. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से बाढ़ के कारण स्थिति भयावह है. लोगों को खाने-पीने की काफी दिक्कत हो रही है. ऐसे मुसीबत के समय में कोई भी स्थानीय जनप्रतिनिधि उनकी मदद नहीं  कर रहे हैं।

मेहसी कटहा में फैला बाढ़ का पानी, पुल के किनारे लोगों ने ली शरण

मेहसी प्रखंड के कटहां पंचायत भी बाढ़ के चपेट में आ गया है। तटवर्ती इलाकों में पानी के फैलाव के बाद दर्जनों परिवारों के घरों में पानी प्रवेश कर गया है। जिसमे अधिकांश महादलित परिवार के लोग हैं।

जलप्लावित क्षेत्र के लोग पुल पर शरण लिए हुए हैं। इससे पूर्व भीमलपुर, उझिलपुर, हरपुरनाग, कोठिया हरेराम पंचायत के दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित है। अगर स्थानीय स्तर को छोड़ दें तो सरकारी स्तर पर बाढ़ प्रभावितों को कोई राहत अब तक मुहैया नहीं कराई जा सकी है। नदी के जलस्तर में वृद्धि की बात बताई गई है। अगर यही स्थिति रही तो नए क्षेत्रों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश करने से इनकार नहीं किया जा सकता। कटहां मुखिया रमाकांत प्रसाद, भीमलपुर मुखिया बबिता देवी, उझीलपुर मुखिया सत्येंद्र सिंह, हरपुरनाग मुखिया दिनेश कुमार ने अंचलाधिकारी रविशंकर से मिलकर उन्हें क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराते हुए शीघ्र राहत व चिकित्सकीय सुविधा प्रभावित क्षेत्रों में उपलब्ध कराने की मांग की। कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो प्रभावित क्षेत्रों में भूखमरी व महामारी जैसा स्थिति उत्पन्न हो सकती है। हरपुरनाग मुखिया दिनेश कुमार ने हरपुरनाग पंचायत के दामोदरपुर गाँव मे मोहम्मद इजरायल के घर के निकट बांध में रिसाव होने से बांध पर दलदल जैसी स्थिति उत्पन्न होने के साथ कई जगहों पर दरार पैदा होने से अवगत कराया। वही कटहां मुखिया ने कटहां वार्ड नं 04 में सुगा राय के घर के निकट बांध से पानी ओभर फ्लो होने की संभावना जताया। अंचलाधिकारी रविशंकर ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर नजर बनाए हुए है। स्थिति अभी नियंत्रण में व खतरे से बाहर है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अब तक सौ परिवारों को चिन्हित किया गया है। जिनके घरों में पानी प्रवेश कर चुका है। बांधों का भी उन्होंने खुद निरीक्षण किया है। सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दे दी गई है। शीघ्र ही चिन्हित क्षेत्रों में राहत कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Source: Jagran

Exit mobile version