Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: footbal

sky sunset field sunrise

आल इंडिया महात्मा गांधी फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज

चकिया नगर परिषद क्षेत्र के गांधी मैदान में रविवार से आल इंडिया महात्मा गांधी फुटबॉल टूनामेंट की शुरुआत होगी। उद्घाटन मुकाबले में उत्तराखंड फुटबॉल क्लब का सामना आर-डीपीएस दुगार्पुर, बंगाल से होगा। इस टूनामेंट का उद्घाटन विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि विधायक मनोज यादव और सभापति पवन सर्राफ भी उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग लेंगी, जिनमें उत्तराखंड फुटबॉल क्लब, आरडीपीएस दुगार्पुर, मोहम्मडन स्पोर्टिंग कोलकाता, उड़िसा फुटबॉल क्लब, युथ स्पोर्ट्स क्लब नेपाल, पटना डिस्ट्रिक्ट ऐसोसिएशन, एक्वा एकेडमी रांची और साउथ इस्टर्न रेलवे, जमशेदपुर शामिल हैं। यह प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर आयोजित की जाएगी।

टूर्नामेंट पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ, बिहार फुटबॉल क्लब और भारतीय फुट महासंघ से पंजीकृत है, जिसका फाइनल एक मार्च को होगा। सचिव सुभाष कुमार ने बताया कि मैचों के दौरान शशिकुमार सुमन, दीपक कुमार, मनीष कुमार और दिनेश कुमार रेफरी की भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष हरजित सिंह राजू, अरुण कुमार मिश्रा, अशोक यादव, रोहित सिंह, हरप्रीत सिंह प्रिंस, दाउद आलम, जोहा अफजल, प्रदीप गुप्ता, अजय कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे।