महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के शुभ अवसर पर लायंस क्लब ऑफ़ चकिया
महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री इन दो महान विभूतियों के जयंती के शुभ अवसर पर लायंस क्लब ऑफ़ चकिया एवं अनुमंडल प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया, जिसकी अगुवाई अनुमंडल पदाधिकारी श्री बृजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक श्री संजय कुमार, लायंस क्लब चकिया के संरक्षक अनिल यादव, अध्यक्ष सत्यम वत्स, सचिव विशाल जयसवाल ने किया। कार्यक्रम के पूर्व सभी ने प्रखंड कार्यालय स्थित महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर दौड़ प्रारंभ किए, जो चकिया के मुख्य मार्ग होते हुए केसरिया रोड के गौशाला में समाप्त हुआ। जहां सामाजिक दूरी बनाते हुए गोष्ठी का आयोजन गौशाला सचिव संदीप सुल्तानिया एवं निर्मल कुमार द्वारा किया गया।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी श्री बृजेश कुमार ने स्वच्छता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने केंद्र सरकार की योजना फिट इंडिया फ्रीडम रन दौड़ के महत्त्व प्रकट करते हुए अपने और आस-पड़ोस को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। साथ ही आगामी चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों को जागरूक किए। पुलिस उपाधीक्षक श्री संजय कुमार ने कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि गांधी जयंती के शुभ अवसर पर उनकी कर्मभूमि चंपारण में उनकी महानता एवं विचारों को प्रकट करने का अवसर मिला है। अतिथियों का स्वागत लायंस अनिल यादव, गौशाला सचिव संदीप सुल्तानिया, संचालन सत्यम वत्स ने किया। कार्यक्रम के दौरान मेहसी से डॉक्टर शमा परवीन, मोहम्मद रब्बानी खान एवं चकिया के प्रसिद्ध व्यवसायी श्री संजय गुप्ता को उपस्थित अधिकारियों द्वारा लायंस क्लब का सदस्यता ग्रहण कराया गया।
दौड़ कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडीएसओ अरुण सिंह, चकिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, कल्याणपुर के एम ओ विजय सिंह सहित चकिया के प्रबुद्ध नागरिकों में दयाशंकर बजाज, संदीप तुलसियान, संजय मोदी उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में लायंस ओम प्रकाश कुमार, कुंवर संदीप, डाॅ. संदीप कुमार, रवि प्रकाश, अभिषेक त्रिपाठी, राम पुकार पासवान एवं सत्यम द्विवेदी के साथ-साथ युवा संघर्ष शक्ति के मुन्ना गुप्ता, रौशन कुमार, सचिन राज, सूरज कुमार एवं दीपक कुमार की अहम भूमिका रही।