Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: Hey

जनता ने विधायक को बंधक बना मांगा हिसाब।

मामला सीवान जिले के महाराजगंज का है जहाँ की जनता अब सुशासन के लिए आवाज तेज कर दी हैं सत्ताधारी दल जेडीयू के विधायक को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. बीच सड़क पर सरेआम विधायक को ग्रामीणों का गुस्से का सामना करना पड़ा है.  बाढ़ संकट में मदद नहीं करने को लेकर स्थानीय लोगों में  नाराजगी है.

Screenshot 2020 08 04 14 12 42 71 - Chakia

महाराजगंज सीट से जेडीयू के विधायक हेमनारायण साह को बाढ़ पीड़ितों ने उस वक्त बंधक बना लिया, जब वह अपने बॉडीगार्ड के साथ गाड़ी से कहीं जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक जिन लोगों ने विधायक का रास्ता रोका है, वे बाढ़ पीड़ित हैं. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से बाढ़ के कारण स्थिति भयावह है. लोगों को खाने-पीने की काफी दिक्कत हो रही है. ऐसे मुसीबत के समय में कोई भी स्थानीय जनप्रतिनिधि उनकी मदद नहीं  कर रहे हैं।