आभूषण लूट मामले मे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान
चकिया में व्यवसायी पुत्रों को गोली मार 2.70 करोड़ के आभूषण लूट मामले का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है।चार बदमाशों को पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज से गिरफ्तार कर लिया।
एसपी डॉ कुमार आशीष का कहना है कि बदमाशों के पास से लूट के सोने-चांदी का आभूषण, आर्म्स, कारतूस व मादक पदार्थ बरामद किया गया है। लूट की योजना चकिया के स्थानीय बदमाशों ने मुजफ्फरपुर व केसरिया के पेशेवर बदमाशों के साथ मिलकर नौ मई को बनायी गयी थी। योजना के बाद से बदमाश घटना को अंजाम देने के लिये रेकी कर रहे थे। दस बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। छह बदमाश कार में थे। दो बदमाश बाइक पर तथा दो लाइनर की भूमिका में थे। सभी बदमाशाों की पहचान हो गयी है। गिरफ्तारी व लूट का और सामान बरामदगी के लिये एसआईटी छापेमारी कर रही है। सीसीटीवी फुटेज से ही बदमाशों की पहचान हुई।
बरामद आर्म्स व आभूषण : बदमाशों के पास से लूट के सात सौ पांच ग्राम सोने के आभूषण, दो किलो आठ सौ तीस ग्राम चांदी के आभूषण, एक पिस्टल, पांच जिन्दा कारतूस व एक किलोग्राम चरस बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ पूर्व से लूट के तीन मामले दर्ज हैं।