Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: Kesariya Mahotsav

People lighting the candle at event.

केसरिया महोत्सव में विभागों की प्रदर्शनी

संस्कृति युवा विभाग द्वारा संचालित तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव मे विभिन्न विभागों के स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाई गयी थी । इस संदर्भ में जिलाधिकारी
सौरभ जोरवाल द्वारा बताया गया कि कुल 12 विभागों के 14 प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए हैं। जिलाधिकारी के द्वारा पोस्ट ऑफिस एवं बैंक का भी प्रदर्शनी स्टॉल लगाने का निर्देश दिया गया। वहीं सभी विभागों के स्टॉल काफी आक र्षक और सराहनीय थे।

वहीं सुन्दरापूर, ढेकहां, बनकट सहित अन्य विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जो महोत्सव स्थल पर आकर्षक का केन्द्र बना हुआ था। वहीं कार्यक्रम में थोड़ा विलंब जरूर हुआ मगर कार्यक्रम को सफल बनाने मे जिलाधिकारी देर रात तक महोत्सव में डटे रहे। केसरिया महोत्सव के पहले दिन उद्घाटन में थोड़ी विलंब हुआ

source: hindustan live

Exit mobile version