डीएम एवं एसपी ने केसरिया महोत्सव स्थल का निरीक्षण किया
Subscribe to continue reading
Subscribe to get access to the rest of this post and other subscriber-only content.
Subscribe to get access to the rest of this post and other subscriber-only content.
केसरिया बाबा केशर नाथ महादेव मंदिर प्रांगन मे अगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पूजन एवं भव्य झांकी जूलुस निकालने हेतु एक बैठक कि
इस बैठक के अध्यक्षता पूर्व वार्ड पार्षद शम्भू महतो एवं संचालन पैक्स अध्यक्ष विशुराज सिंह ने किया। बैठक मे एक नय महाशिवरात्रि कमिटी का गठन भी किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार पाठक कार्यकारी अध्यक्ष ऋतुराज शर्मा उपाध्यक्ष रवि जायसवाल, रामकुमार गिरी कोषाध्यक्ष रंजन कुमार गुप्ता महासचिव कृष्णा कुमार,तेज कुमार सिंह मिडिया प्रभारी गौरव जायसवाल, प्रभाष सिंह प्रवक्ता धनंजय सिंह, रिषभ राज सिंह, बिनोद कुमार सिंह, ब्रजेश सहनी को मनोनीत किया गया। बैठक के दौरान आए हुए सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बातें रखीं जिसमें बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी प्रत्येक पंचायतों सहित केसरिया मुख्य बाजार मे बड़ी धूमधाम से बाबा भोलेनाथ के शिव बराती मे शिवतांडव, हाथी, रथ, घोड़े, उँट, बैंड बाजा, शहनाई के साथ झांकी एवं शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
वही पर नय कमिटी में संरक्षक हेतु पूर्व शिक्षक विश्वनाथ सिंह अध्यक्ष, गुड्डू सिंह, सुबोध कुशवाहा, रंजन सिंह, संजय जायसवाल, रमन सिंह, रवि सिंह, अंशु सिंह, गुंजन सिंह, विराज सिंह, दिपु सिंह, दीनानाथ पाठक, शम्भू महतो, बिरेंद्र यादव पूर्व मुखिया, अविनाश सिंह, पंकज सिंह, बिकास सिंह, अरविंद सिंह, चंदन कुमार, शम्भू कुंवर को मनोनीत किया गया। साथ में अगली बैठक 29 दिसम्बर रविवार को रखी गई है जिसमें और भी महाशिवरात्रि हेतु बिचार विमर्श की जाएगी । इस बैठक अरुण सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, राकेश कुमार रत्न, चंदन श्रीवास्तव, नंदकिशोर पाण्डेय, नागेन्द्र साह, मंजीत कुमार धीरज, गुड्डू श्रीवास्तव, सुबोध कुमार, राकेश पाठक, अवध मिश्रा, उज्वल कुमार, नितेश मिश्रा, अमरेन्द्र कुमार, दिनेश पाण्डेय सतेन्द्र पाण्डेय इत्यादि उपस्थित थे ।
source: दैनिक उजाला
थाना क्षेत्र के नयागांव के एक नवयुवक की रविवार को हरियाणा के गुरुगाव में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। मंगलवार को शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया।देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। ग्रामीणों ने नम आंखों से विदाई दी। उसका दाह संस्कार कर दिया गया। मृतक नयागाँव के मदन पासवान का 22 वर्षीय रितिक कुमार बताया जाता है।
परिजनों ने बताया कि दिल्ली के नजदीक गुरुगावां में रह कर किसी निजी कम्पनी में काम करता है। गत रविवार को गुरुगावां में शाम को बाइक से समान खरीदने बाजार जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रहे बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई। रितिक बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे मौजुद लोगों ने अस्पताल पहुँचाया लेकिन अस्पताल में वह दम तोड़ दिया। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। अभी शादी भी नहीं हुई थी। घर का बड़ा चिराग ही बुझ गया यह कह कर उसके पिता बार बार बेहोश हो जाते थे। पुरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।
Source: bhaskar.com
केसरिया थाना क्षेत्र के सुंदरापुर गांव में सोमवार को बिजली का करंट लगने से ललन साह नामक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि ललन साह का आटा चक्की मशीन बिजली से संचालित होता है। सोमवार की सुबह जब ललन साह ग्राहक का गेंहू तौलने के लिए तराजू टांग रहे थे तो तराजू में ही करंट आ गया। जिसके संपर्क में आते ही उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। ललन साह अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। उसकी छह संतान हैं। जिसमें तीन पुत्र व तीन पुत्री शामिल है। जो छोटे छोटे हैं। उसकी पत्नी अमरावती देवी का रो रो कर बुरा हाल है। वह रोते रोते बेहोश हो जा रही थी। पूरा गांव इस घटना से मर्माहत है। इस हृदय विदारक घटना को सुनकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ।