Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: LIONS Club

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के शुभ अवसर पर लायंस क्लब ऑफ़ चकिया

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री इन दो महान विभूतियों के जयंती के शुभ अवसर पर लायंस क्लब ऑफ़ चकिया एवं अनुमंडल प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया, जिसकी अगुवाई अनुमंडल पदाधिकारी श्री बृजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक श्री संजय कुमार, लायंस क्लब चकिया के संरक्षक अनिल यादव, अध्यक्ष सत्यम वत्स, सचिव विशाल जयसवाल ने किया। कार्यक्रम के पूर्व सभी ने प्रखंड कार्यालय स्थित महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर दौड़ प्रारंभ किए, जो चकिया के मुख्य मार्ग होते हुए केसरिया रोड के गौशाला में समाप्त हुआ। जहां सामाजिक दूरी बनाते हुए गोष्ठी का आयोजन गौशाला सचिव संदीप सुल्तानिया एवं निर्मल कुमार द्वारा किया गया।

गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी श्री बृजेश कुमार ने स्वच्छता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने केंद्र सरकार की योजना फिट इंडिया फ्रीडम रन दौड़ के महत्त्व प्रकट करते हुए अपने और आस-पड़ोस को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। साथ ही आगामी चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों को जागरूक किए। पुलिस उपाधीक्षक श्री संजय कुमार ने कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि गांधी जयंती के शुभ अवसर पर उनकी कर्मभूमि चंपारण में उनकी महानता एवं विचारों को प्रकट करने का अवसर मिला है। अतिथियों का स्वागत लायंस अनिल यादव, गौशाला सचिव संदीप सुल्तानिया, संचालन सत्यम वत्स ने किया। कार्यक्रम के दौरान मेहसी से डॉक्टर शमा परवीन, मोहम्मद रब्बानी खान एवं चकिया के प्रसिद्ध व्यवसायी श्री संजय गुप्ता को उपस्थित अधिकारियों द्वारा लायंस क्लब का सदस्यता ग्रहण कराया गया।

दौड़ कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडीएसओ अरुण सिंह, चकिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, कल्याणपुर के एम ओ विजय सिंह सहित चकिया के प्रबुद्ध नागरिकों में दयाशंकर बजाज, संदीप तुलसियान, संजय मोदी उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में लायंस ओम प्रकाश कुमार, कुंवर संदीप, डाॅ. संदीप कुमार, रवि प्रकाश, अभिषेक त्रिपाठी, राम पुकार पासवान एवं सत्यम द्विवेदी के साथ-साथ युवा संघर्ष शक्ति के मुन्ना गुप्ता, रौशन कुमार, सचिन राज, सूरज कुमार एवं दीपक कुमार की अहम भूमिका रही।

फिट इंडिया फ्रीडम रन – लायन्स क्लब, अनुमंडल प्रशासन चकिया

लायन्स क्लब ऑफ चकिया एवम् अनुमंडल प्रशासन चकिया के संयुक्त तत्वाधान में “फिट इंडिया फ्रीडम रन” का आयोजन किया गया जिसकी अगुआई अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार एवं प्रबंधन क्लब अध्यक्ष लायन् सत्यम वत्स ने किया।

कार्यक्रम को जागरूकता अभियान के रूप आयोजित किया गया जिसमें शरीर के प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने एवं स्वस्थ रहने की बातें अनुमंडल अधिकारी बृजेश कुमार द्वारा कही गई।वही क्लब संरक्षक अनिल यादव द्वारा प्रतिदिन दौड़ लगाने एवं व्यायाम करने का आग्रह उपस्थित लोगों को बीच किया। यह दौड़ चकिया थाना से प्रारंभ होकर सुभाष चौक होते हुए रूप महल कैंपस के निकट संपन्न हुआ ।लायन् सत्यम वत्स ने दौड़ में शामिल युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एवं कला संस्कृति विभाग ने 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ रहने के लिए ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ के तहत रन का आयोजन कराने का निर्देश दिया था वही सचिव विशाल जायसवाल ने कहा कि कॉरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव हेतु रोज योग प्राणायाम का अहम महत्व है।

मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी पवन पासवान, सहायक विद्युत अभियंता वसीम रजा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अब्दुल कयूम, सीओ राजकिशोर साह, चकिया थाना से दरोगा धर्मेन्द्र कुमार, केसरिया एमओ अरुण सिंह के साथ साथ लायन्स क्लब चकिया से कोसाध्यक्ष कुंवर संदीप, ओमप्रकाश कुमार, डॉ संदीप कुमार, राम पुकार पासवान, सत्यम द्विवेदी, रवि प्रकाश एवम् अभिषेक त्रिपाठी उपस्थित रहे वही युवा संघर्ष शक्ति से मुना सिंह, संतोष सिंह, मुना गुप्ता एवम् रौशन कुमार की भूमिका रही।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु लायंस क्लब ऑफ चकिया द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु लायंस क्लब ऑफ चकिया द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया

अभियान का उद्घाटन नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी श्री राधेश्याम मिश्रा ने नगर पंचायत परिसर में सभी लायंस के सदस्यों के साथ वृक्षारोपण कर किए। वृक्षारोपण कार्य मुख्य रूप से मधुबन रोड, मोतिहारी रोड में रूपमहल प्रवेश द्वार, मुजफ्फरपुर रोड में पावर हाउस चौक, केसरिया रोड के डीपीटीएस कॉलेज, साहेबगंज रोड में नगर पंचायत परिसर में किया गया। वृक्ष में चंपा, आंवला एवं नीम के पौधा शामिल था।

सभी पौधों की सुरक्षा एवं उसे जीवंत रखने हेतु बांस का बना हुआ गेवियन भी लगाया गया। वृक्षारोपण अभियान में संरक्षक अनिल यादव, अध्यक्ष सत्यम वत्स, सचिव विशाल जयसवाल, कोषाध्यक्ष कुंवर संदीप, संस्थापक सदस्यों में ओम प्रकाश कुमार, डॉ संदीप कुमार, रवि प्रकाश गुप्ता, सत्यम द्विवेदी एवं राम पुकार पासवान शामिल रहे। अभियान समाप्ति के उपरांत सभी सदस्यों ने लगाए गए पौधों का समय-समय पर देख-भाल कोराई-निराई एवं ध्यान रखने की प्रतिज्ञा लिया।