Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: LIONS Club Chakia

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु लायंस क्लब ऑफ चकिया द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु लायंस क्लब ऑफ चकिया द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया

अभियान का उद्घाटन नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी श्री राधेश्याम मिश्रा ने नगर पंचायत परिसर में सभी लायंस के सदस्यों के साथ वृक्षारोपण कर किए। वृक्षारोपण कार्य मुख्य रूप से मधुबन रोड, मोतिहारी रोड में रूपमहल प्रवेश द्वार, मुजफ्फरपुर रोड में पावर हाउस चौक, केसरिया रोड के डीपीटीएस कॉलेज, साहेबगंज रोड में नगर पंचायत परिसर में किया गया। वृक्ष में चंपा, आंवला एवं नीम के पौधा शामिल था।

LIONS Club Chakia - Chakia

सभी पौधों की सुरक्षा एवं उसे जीवंत रखने हेतु बांस का बना हुआ गेवियन भी लगाया गया। वृक्षारोपण अभियान में संरक्षक अनिल यादव, अध्यक्ष सत्यम वत्स, सचिव विशाल जयसवाल, कोषाध्यक्ष कुंवर संदीप, संस्थापक सदस्यों में ओम प्रकाश कुमार, डॉ संदीप कुमार, रवि प्रकाश गुप्ता, सत्यम द्विवेदी एवं राम पुकार पासवान शामिल रहे। अभियान समाप्ति के उपरांत सभी सदस्यों ने लगाए गए पौधों का समय-समय पर देख-भाल कोराई-निराई एवं ध्यान रखने की प्रतिज्ञा लिया।