Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: motihari

जिलाधिकारी ने खुद संभाला लॉकडाउन की कमान

पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी 6 अगस्त 2020

जिला पदाधिकारी मोतिहारी श्री शीर्षत कपिल अशोक पुलिस अधीक्षक एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों ने लॉकडाउन के अनुपालन कराने हेतु आज कचहरी चौक , मीना बाजार , होशीला चौक ,मखिया जिरात, छतौनी चौक नगर का भ्रमण किया और लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूकता के तहत मास्क लगाने ,सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने हेतु लोगों से अपील की।

संक्रमण से बचाव हेतु घर में रहने की सलाह दी।जो लोग आवश्यक कार्य से बाहर निकले थे उन्हें आवश्यक कार्य कर तुरंत घर लौटने को कहा । जो लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकले थे जिलाधिकारी ने डीटीओ एमवीआई को निर्देश दिया अगले 10 दिनों तक लगातार चेकिंग अभियान चलाएं बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहनों का चार पहिया वाहन का एवं बिना मास्क लगाए लोगों से जुर्माने की राशि वसूल करें ।


एसडीओ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दंडाधिकारी को उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारीयों को दिया।

जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों का भी जायजा लिया और प्रतिदिन आशा वर्कर को उनके घर जाकर के उनका मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया ।जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन सख्ती से पालन कराने को कहा है। उन्होंने कहा जो पॉजिटिव है और होम आइसोलेशन में.रह रहे हैं। उसके घर पर पोस्टर चस्पा कर दें ।जिससे पता चल सके और आशा वर्कर उसका निगरानी कर सके।

उन्होंने डब्ल्यूएचओ के अधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। कंटेनमेंट जोन गायत्री नगर बेल बनमा के निरीक्षण के पश्चात नर्सिंग होम का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश संचालक को और डॉक्टर को दिया।

जिलाधिकारी ने शहर में स्थित पुस्तकालय भवन का भी निरीक्षण किया। लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने में जिलाधिकारी के साथ सहायक समाहर्ता ,पुलिस अधीक्षक श्री नवीन चंद्र झा जिला परिवहन पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं एसडीपीओ सदर एवं जिला के अन्य पदाधिकारी साथ में थे।

सौजन्य: जिलाधिकारी मोतिहारी फेसबुक पेज

unlock 3.0 guidelines

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में खुलने वाले निर्देश

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में 01 अगस्त से 16 अगस्त तक अनलॉक 3.0 खुलने वाले निर्देश


प्रतिदिन – खुलने वाले प्रतिष्ठान – 24×7
स्वास्थ सेवा से सम्बंधित सारे संस्थान

प्रतिदिन – सुबह 6 बजे से अपराह्न 5 बजे तक
फल एवं सब्जी की दुकाने, दूध तथा डेयरी उत्पाद की दुकाने, मोटर पार्ट्स और गैरेज, गैस एजेंसी

प्रतिदिन – सुबह 6 बजे से रात के 8 बजे तक
रेस्टोरेंट, ढाबा के माध्यम से केवल होम डिलीवरी और टेक अवे की सुविधा

सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार – सुबह 6 बजे से अपराह्न 2 बजे तक
मीट/मछली, कृषि उत्पादक, कीटनाशक उर्वरक तथा मिठाई की दुकान

सोमवार, बुधवार, शुक्रवार – सुबह 6 बजे से अपराह्न 2 बजे तक
सभी अन्य प्रकार की दुकाने और निजी कार्यालय (50% कर्मचारियों के उपस्तिथि के साथ)

रक्षा बंधन का त्यौहार 03-08-2020 को मनाया जायेगा, इसके मद्देनज़र सभी प्रकार की दुकान 02-08-2020 तथा 03-08-2020
को संध्या 5 बजे तक खोलने की अनुमति होगी

निजी वाहन का परिचालन प्रातः 6 से रात 9 बजे तक मोटरसाइकिल पर 01, टेम्पू-ई रिक्शा पर ०२ तथा चार पहिया पर चालक समेत 04 लोगो की अनुमति होगी

गुरुवार एवं रविवार के दिन पुरे जिले में मोटरसाइकिल परिचालन बंद रहेगी, सरकारी कर्मचारियों को छोड़कर केवल स्वस्थ सम्बंधित कारणो से ही मोटरसाइकिल का परिचालन की अनुमति होगी

Exit mobile version