Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: News

Chakia News Graphic Banner

विशुनपुर में अज्ञात वाहन के ठोकर से वृद्ध महिला की मौत

कोटवा प्रखंड के भोपतपुर थाना के विशुनपुर भगाड़ी गांव में रविवार की संध्या अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान उक्त गांव के बूटाई यादव की पत्नी मरछाई देवी उर्फ मूर्ति देवी (74) के रुप में हुई है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज कर पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है । मृत महिला के परिजनों द्वारा थाना में अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है महिला अपने घर के समीप सड़क पार कर रही थी। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को तत्काल कब्जे में ले लिया गया। सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन शव के दाह संस्कार में लगे हुए हैं। थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार विक्की ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। अभी तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

source: दैनिक उजाला

Chakia News Graphic Banner

पकड़ीदयाल में चल रहा धर्मातरण का खेल

मोतिहारी के ग्रामीण इलाकों में ईसाई मिशनरी की नई पाठशाला लगाकर गुपचुप तरीके से लोगों को प्रार्थना के नाम पर ब्रेन वाश किया जा रहा है। पकड़ीदयाल अनुमंडल के सिरहा पंचायत में धर्मांतरण की पाठशाला चुपके चुपके लगाई जा रही है । इस पाठशाला में अनुमंडल के मधुबन, चैता, कटास, मझार, बहुआरा, राजेपुर, तेतरिया सहित दर्जनों गांव के दलित और कमजोर वर्ग के लोगों को सॉफ्ट टारगेट किया जा रहा है । हर रविवार को विशेष प्रार्थना के नाम पर महिलाओं को बच्चों को टेंपो से बैठाकर चर्च लाया जा रहा है।

गांव के लोग बताते हैं कि पहले ऐसा नहीं होता था लेकिन इन दिनों इस तरह की गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं। और खास तौर पर ईसाई मिशनरी के गरीब दलित शोषित समाज के लोगों को लालच से देकर ग्रामीण परिवेश की दलित और पिछली समाज की महिलाओं को ही टारगेट करके बुलाते है । केवल सिरहा पंचायत के तकरीबन 20 से 25 लोग ने ईसाई धर्म ग्रहण कर लिया है जबकि अनुमण्डल में यह संख्या 500 से ज्यादा हो गया है।

वहीं सिरहा पंचायत के इटावा गाव के गणेशा राम, जिन्होंने पहले ईसाई धर्म ग्रहण किया था लेकिन पिछले दिनों फिर उन्होंने ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया। गणेशा राम ने बताया कि उन्होंने ईसाई धर्म में अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था लेकिन फिर बाद में परिवार के लोगों के कहने पर और अपनी इच्छा से हिंदू धर्म में लौटने का काम किया। धर्मांतरण के इस खेल को लेकर इलाके के लोग काफी चिंतित हैं।

source: दैनिक उजाला

Exit mobile version