Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: police

मारपीट कर आंख फोड़ी, मामला दर्ज

चकिया थाना क्षेत्र में साइड देने के मामले में युवक से मारपीट कर आंख फोड़ देने का मामला सामने आया है। इसको लेकर लौकहा निवासी यशोदानंद सिंह ने थाने में एक आवेदन दिया है। जिसमें पांच नामजद व दस-बारह अज्ञात को नामजद किया गया है । उक्त सभी आरोपी कल्याणपुर थाना के सिसवा बसंत के रहने वाले बताए जाते हैं। आवेदन में बताया गया है कि उनका बेटा संजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्ट सिंह ट्रेक्टर से मिट्टी लेकर जी रहा था।

इसी दौरान साइड लेने को लेकर आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया । जिसमें उनके पुत्र संजीव की बांयी आंख फूट गई। आवेदन के अनुसार आरोपियों ने संजीव के गले से सोने की चेन भी छीन ली। इधर, संजीव का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

source: Hindustan