उत्तर बिहार में खुलेंगे आधा दर्जन नए रेल थाने
उत्तर बिहार में आधा दर्जन नए रेल थाने खोले जाएंगे। इसके लिए रेल जिला मुजफ्फरपुर ने पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव की प्रति संबंधित मंडल के डीआरएम को भी भेजी गई है।
पूर्वी चंपारण जिला के चकिया, मधुबनी के झंझारपुर व सारण के मशरख के अलावा हाजीपुर, सीतामढ़ी व जयनगर में नए रेल थाना खोले जाएंगे। फिलहाल हाजीपुर, सीतामढ़ी व जयनगर स्टेशन में प्लेटफॉर्म पोस्ट (पीपी) से काम चलाया जा रहा है। मुख्यालय से मंजूरी मिलते ही तीनों पीपी थाने में अपग्रेड किए जाएंगे। हाजीपुर पीपी सोनपुर रेल थाना, सीतामढ़ी पीपी समस्तीपुर रेल थाना व जयनगर पीपी दरभंगा रेल थाना से जुड़ा है।
चकिया में नया रेल थाना खुलने से यात्रियों को शिकायत दर्ज कराने के लिए 32 किमी दूर मोतिहारी रेल थाना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जबकि मशरख में थाना खुलने से यात्री को 40 किमी दूर छपरा व झंझापुर में रेल थाना खुलने से 29 किमी दूर जयनगर नहीं जाना पड़ेगा।
लगातार यात्रियों व ट्रेनों की संख्या बढ़ रही है। इस अनुपात में थानों की संख्या नहीं बढ़ी है। छह नए रेल थाना के लिए मुख्यालय में प्रस्ताव भेजा गया है। शीघ्र ही प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने की संभावना है। अपराध पर रोकथाम के साथ विधि व्यवस्था कायम करने में मदद मिलेगी।
-संजय कुमार सिंह, रेल एसपी मुजफ्फरपुर