क्रिकेट: सासाराम ने छपरा को हरा पहुंचा सेमीफाईनल
चकिया । स्थानीय गांधी मैदान में चकिया क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में खेले जा रहे सात दिवसीय चकिया चैम्पियंस न्स ट्राफी टेनिस क्रिकेट टूनार्मेन्ट का उद्घाटन को का मुकाबला छपरा बनाम सासाराम क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक श्याम बाबू ना प्रसाद यादव ने फीता काट कर किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। सरकार भी खेल को बढ़ावा दे रही है। ना खेल में भी कैरियर है। इसके माध्यम से । यश व धन दोनों कमाया जा सकता है। जरूरत है समर्पण के भावना से खेलने की। साथ ही कहा कि चकिया शहर क की पहचान फुटबॉल आदि खेलों से है । अधिक्तर खेलो का सफल संचालन से कराने वाले पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सह भाजपा नेता हरजीत सिंह राजू को के निकट भविष्य में फुटबॉल टूनामेंट आयोजित कराने के लिए जिम्मेवारी दी तथा पुरा सहयोग देने का आश्वासन दिवा । इस घोषणा से मौजूद खेल प्रेमियों ने तालियों के गड़गड़ाहट से स्वागत किया। वहीं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरजीत सिंह ने अपना विचार व्यक्त किया । पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने विधायक को जबकि अन्य आगत अतिथियों को टुनार्मेन्ट आयोजन समिति के मोदाऊद आलम तथा रम्भू कुमार ने अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया। साथ ही विधायक रनर व विनर के लिए रखे कप का अनावरण के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टॉस छपरा की टीम ने जीती तथा पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। इस तरह बैटिंग के लिए उतरी सासाराम टीम ने निर्धारित 20 वोवर में 224 रन बना टीम पावेलियन लौट गई। वहीं जवाब में उतरी छपरा की टीम बीस ओवर में मात्र 168 रन ही बना सकी। इस प्रकार 56 रन से सासाराम की टीम ने जीत का सेहरा अपने नाम कर लिया तथा सेमीफ इनल में प्रवेश कर गई । वहीं मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सासाराम के खिलाड़ी रवि को गोविंद कुमार ओझा ने देकर सम्मानित किया। एम्पायर के रूप में मोसेराजुल होदा उर्फ टुल्लू एवं हरप्रीत सिंह सलूजा उर्फ प्रिंस तथा एनाउंसर कामेन्टेटर की जवाबदेही युवा भाजपा नेता रोहित सिंह तथा स्कोरर के रूप में रजत श्रीवास्तव ने निभाई। कार्यक्रम की शुरूआत करने से पहले स्कूली बच्चों द्वारा बैंड बाजा के साथ मार्च पास्ट निकाला गया। इस दौरान बच्चें अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज ले रखे थे तथा ग्राउंड का भ्रमण किया। छपरा टीम को विलंब से आने व एक खिलाड़ी द्वारा खेल नियम के विरुद्ध आउट होने पर बैट जमीन पर पटकने के लिए पेनाल्टी भरना पड़ा। मौके पर टीआईएस प्रिंसिपल अखिलेश कुमार सिंह वार्ड पार्षद विशाल कुमार, समाजसेवी मो फिरदौस, पवन, मोनू सहित अन्य मौजूद थे। साथ ही रविवार को दरभंगा बनाम पटना क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा।