Skip to contentSkip to left sidebar Skip to footer

Tag: teacher

फर्जी प्रमाण पत्र पर कार्यरत शिक्षिका हुई सेवामुक्त

चकिया प्रखंड के बरमदिया पंचायत के राप्रावि कोन्हिया में कार्यरत पंचायत शिक्षिका कुमकुम कुमारी को सेवामुक्त कर दिया गया है। उक्त शिक्षिका का शैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच में फजी पाया गया था। जिसके बाद नियोजन समिति की बैठक कर उसे सेवामुक्त कर दिया गया।

जांच के दौरान निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने उक्त शिक्षिका का शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाया था। जिसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को उस पर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही थी। जिसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने पंचायत सचिव को पत्र लिखकर एक सप्ताह के अंदर उक्त शिक्षिका के सेवामुक्ति की कार्रवाई करने की बात कही थी। करने का आदेश दिया गया था । मामले को लेकर चकिया थाना में कांड संख्या 127/25 के तहत मामला दर्ज कराया गया था

source: दैनिक उजाला

Chakia News Graphic Banner

प्रधानाध्यापिका ने रसोइया के बहाली में रिश्वत, रसोइया ने काटा बवाल

चकिया अनुमंडल के कल्याणपुर प्रखंड के माधोपुर गोविन्द गांव स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पहल पर स्थापित बुनियादी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने रसोइया की बहाली के लिए खुलेआम रिश्वत की मांग की है। यह जानकारी हाल ही में कार्यरत तीन रसोइयों द्वारा उजागर की गई है। इससे पूर्व भी, उक्त प्रधानाध्यापिका पर विद्यालय से संबंधित कई गंभीर आरोप ग्रामीणों और अभिभावकों द्वारा लगाए जा चुके हैं।

रसोइया बहाली में रिश्वत मांगने का ठोस प्रमाण यह है कि जब विद्यालय में कार्यरत तीनों रसोइयों ने रिश्वत देने में असमर्थता जताई, तो प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी ने खुद का सिग्नेचर और विद्यालय का मोहर लगाकर नियुक्ति पत्र उनके सामने फेंक दिया। इस मामले की जानकारी अभिभावकों और शिक्षा समिति के सदस्यों ने बैठक में साझा की, जिसमें चयनित रसोइयां सीमा देवी, मनिता देवी और सोना देवी ने बताया कि रसोइया पद के लिए नियुक्ति पत्र देने के बदले रिश्वत की मांग की जा रही है। साथ ही, उन्हें यह धमकी भी दी गई कि अगर रिश्वत नहीं दी गई तो नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि रसोइया की बहाली के संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना के तहत पत्रांक 50 दिनांक 15 जनवरी 2024 के अनुसार, प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी ने 25 फरवरी 2025 को उक्त तीन रसोइयों की बहाली के लिए अनुशंसा की थी।