Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: train

विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

चकिया में जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने 39 लीटर विदेशी शराब के साथ संलिप्त दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गुरुवार को अमरनाथ ट्रेन ससमय स्टेशन पर रूकी इस दौरान जीआरपी व आरपीएफ संयुक्त रूप से स्टेशन परिसर में चेकिंग कर रही थी इसी क्रम में दो अलग-अलग बैग के साथ ट्रेन से दो व्यक्ति उतर कर संदिग्धावस्था में बाहर निकलने के फिराक में थे। इस दौरान चेकिंग दल द्वारा दोनों यात्री को रोक कर बैग की तलाशी ली इस क्रम में छुपा कर रखा गया दोनों के बैग से एक एक कार्टून 750 एम एल का रॉयल स्टेज ब्रांड की शराब बरामद किया। दोनों यात्रियों को शराब रखने के मामले में हिरासत में ले लिया।

पकड़े गए तस्कर में एक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव तेनुआ निवासी मन्नू कुमार जबकि दूसरे की पहचान कोटवा थाना के गांव जसौली निवासी विकास कुमार के रूप में बताई गई है। बताया गया है कि हिरासत में लिये गये दोनों संलिप्त व्यक्ति असम में रह कर नौकरी आदि करते थे वहां से अमरनाथ ट्रेन से घर आने के दौरान भारी मात्रा में रॉयल स्टेज ब्रांड की विदेशी शराब अपने साथ ला रहे थे की जीआरपी व आरपीएफ के जाल में फंस गए। मामला यह हुआ कि घर जाने के बदले पकड़े गए दोनों यात्रियों को हवालात जाना पड़ा। घर आने की सारी खुशियां काफुर बन कर हवा में उड़ गई । इस बाबत आरपीएफ सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार झा ने बताया कि बरामद शराब को जब्त कर मध निषेध अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

source: दैनिक उजाला

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

चकिया रेलवे समपार संख्या 136 के पास 05259 अप ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की दुखद और दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार की रात देर शाम को घटित हुई बताई जा रही है। मृतक की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव जितौरा के निवासी सिध्दांत कुमार के रूप में की गई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस मामले की पुष्टि आरपीएफ इंचार्ज राजेश झा ने करते हुए आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।

source: दैनिक उजाला

Exit mobile version